16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रूस भी करेगा न्यूक्लियर टेस्ट, पुतिन के आदेश पर तैयारी शुरू, विदेश मंत्री सर्गेई ने दिए संकेत

Russia To Resume Nuclear Tests: रूस राष्ट्रपति पुतिन के आदेश पर न्यूक्लियर टेस्ट की तैयारी में है. अमेरिका के ट्रंप भी नए परमाणु परीक्षण की योजना बना रहे हैं. यह कदम वैश्विक तनाव बढ़ा सकता है.

Russia To Resume Nuclear Tests: रूस ने एक बार फिर न्यूक्लियर हथियार टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी है. रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेश पर एक प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. सरकारी समाचार एजेंसी TASS के अनुसार, इस प्रस्ताव पर काम चल रहा है और जनता को परिणामों के बारे में जानकारी दी जाएगी. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को कहा है कि अगर अमेरिका कोई परमाणु परीक्षण करता है तो रूस भी परमाणु परीक्षण करने की तैयारी करे. सोवियत संघ के टूटने के बाद, यानी 1991 के बाद से रूस ने कोई परमाणु परीक्षण नहीं किया है.

यह कदम ऐसे समय में आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अचानक घोषणा की थी कि अमेरिका भी परमाणु परीक्षण फिर से शुरू करेगा. ट्रंप के इस फैसले के बाद मॉस्को में चिंता बढ़ गई है. अमेरिका और रूस के बीच हाल के हफ्तों में तनाव बढ़ा है. ट्रंप के प्रयास यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के सफल नहीं रहे, जिसके कारण अमेरिका ने रूस पर नए प्रतिबंध लगाए और पुतिन के साथ तय शिखर सम्मेलन को रद्द कर दिया.

Russia To Resume Nuclear Tests: ट्रंप ने क्या कहा?

2 नवंबर को ट्रंप ने दावा किया कि पाकिस्तान, उत्तर कोरिया, चीन और रूस गुप्त रूप से परमाणु परीक्षण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका को भी ऐसा करना चाहिए. ट्रंप ने बताया कि ये परीक्षण इतनी गहराई में होते हैं कि लोगों को पता नहीं चलता कि क्या हो रहा है. ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका को अपने परमाणु भंडार को विश्वसनीय बनाए रखने के लिए नए परीक्षण करने चाहिए. उन्होंने यह कदम पहले 1992 के बाद की पहली तैयारी बताया.

अमेरिका का आखिरी परमाणु परीक्षण

अमेरिका का आखिरी परमाणु परीक्षण सितंबर 1992 में ऑपरेशन जूलिन के तहत हुआ था. इसमें सात भूमिगत विस्फोट शामिल थे. इसके बाद अमेरिका ने व्यापक परमाणु परीक्षण निषेध संधि (CTBT) पर हस्ताक्षर किए. CTBT सभी प्रकार के परमाणु विस्फोटों पर रोक लगाती है. इस संधि पर 187 देशों ने हस्ताक्षर किए और 178 ने इसे अनुमोदित किया. हालांकि, अमेरिका ने इसे कभी अनुमोदित नहीं किया, जिससे भविष्य में परीक्षण फिर से शुरू करने का कानूनी रास्ता खुला है.

ये भी पढ़ें:

ब्रिटिश जासूसों ने खोला राज! हरदीप सिंह निज्जर हत्या में जोड़ा भारत का हाथ, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

युद्ध की तैयारी! अफगान बुजुर्ग और युवा उठेंगे पाकिस्तान के खिलाफ, तालिबान ने दी कड़ी चेतावनी

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel