24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Russia: ‘पुतिन को लंदन पर हमला करना चाहिए और संसद उड़ा देना चाहिए’, कट्टर सहयोगी सोलोविओव के बयान पर मचा बवाल

Russia: रूस इस लड़ाई के एक साल होने पर इसे यादगार बनाने के लिए कुछ बड़ा कर सकता है. ऐसे में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कट्टर सहयोगी और एक रूसी राज्य टीवी होस्ट व्लादिमीर सोलोविओव ने यूक्रेन का समर्थन करने के लिए पश्चिमी देशों की आलोचना करते हुए कहा है कि पुतिन को लंदन पर हमला करना चाहिए.

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच की लड़ाई के करीब 1 साल होने वाले है. 24 फरवरी से शुरू हुई इस जारी जंग का अभीतक अंत नहीं हो सका है. ऐसे में पश्चिमी देशों को भी डर सताये हुए है कि रूस इस लड़ाई के एक साल होने पर इसे यादगार बनाने के लिए कुछ बड़ा कर सकता है. ऐसे में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कट्टर सहयोगी और एक रूसी राज्य टीवी होस्ट व्लादिमीर सोलोविओव ने यूक्रेन का समर्थन करने के लिए पश्चिमी देशों की आलोचना करते हुए कहा है कि पुतिन को लंदन पर हमला करना चाहिए और संसद को उड़ा देना चाहिए.

बयान को क्यों लिया जा रहा है इतना गंभीर ?

व्लादिमीर सोलोवोव ने अपने शो के एक सेगमेंट के दौरान अपने दर्शकों से पूछा है कि क्या हम लंदन पर हमला नहीं कर सकते है. ऐसा करने क्या परेशानी है? अब यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो को यूक्रेन के आंतरिक मामलों के मंत्री के सलाहकार एंटोन गेराशचेंको द्वारा अंग्रेजी उपशीर्षक के साथ ट्विटर पर पोस्ट किया गया था. यह बयान को इतना गंभीर इसलिए माना जा रहा है क्योंकि ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन की मानें तो यूक्रेन पर रूस के हमले से पहले पुतिन ने उन्हें कॉल कर बम से हमला करने की धमकी दी थी.

‘हम उस देश पर हमले से क्यों बच रहे’

जारी वीडियो में साफ तौर पर कहा जा रहा है कि हम उस देश पर हमले से क्यों बच रहे है और किस चीज का इंतजार कर रहे है. दुश्मन देश यूक्रेन की मदद करने वाले देश पर क्यों हमला नहीं कर सकते है. आगे उन्होंने कहा कि ”चलिए ठीक है केवल सैन्य लक्ष्यों पर ही करेंगे. ठीक है, संसद में भी,” आगे उन्होंने कहा, “ठीक है, वे (ब्रिटेन) रूस के क्षेत्र में गहराई तक हमला करने के लिए यूक्रेन को विमान देने जा रहे हैं. साथ ही लोगों को उन्होंने कहा कि आप यह निर्धारित करेंगे कि रूस हमारे लिए क्या है?

Also Read: Russia Ukraine War: रूस ने एक घंटे में यूक्रेन के इस शहर पर दागीं 17 मिसाइलें, ऊर्जा ढांचे को बनाया निशाना लगातार हमले से यूक्रेन को झेलना पड़ रहा नुकसान

जानकारी हो कि रुस की ओर से यूक्रेन पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार हमले की खबर आ रही है जिससे यूक्रेन को नुकसान झेलना पड़ रहा है. अब ऐसे में इस बयान से क्या कुछ परिणाम निकलकर सामने आता है यह देखने वाली बात होगी. क्या पुतिन इस एक साल को और यादगार बनाने के लिए कोई बड़ा हमला करेंगे या फिर यह बयान केवल बयान बनकर रह जाएगा यह आने वाला समय तय करेगा.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें