21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुस्लिम देश में अय्याशी का अड्डा, बड़ी उम्र की महिलाएं जवान लड़कों पर करती हैं पैसों की बारिश

Romance Between Older Women Young Men: मारमारिस, इस देश का खूबसूरत समुद्री तटीय शहर, अब बुजुर्ग ब्रिटिश महिलाओं के लिए रोमांस और मस्ती का हॉटस्पॉट बन गया है. यहां महिलाएं अपने से छोटे पुरुषों के साथ रिश्ते बनाने आती हैं. जानें डेली मेल रिपोर्ट के अनुसार टाइगर्स टैवर्न बीच क्लब की असली कहानी, प्यार और पैसे के खेल, कानूनी पहल और सुरक्षा से जुड़ी बातें.

Romance Between Older Women Young Men: तुर्की का मारमारिस, जो अपनी खूबसूरत समुद्री तटों और सस्ते हॉलिडे पैकेजों के लिए प्रसिद्ध है, इन दिनों एक अनोखी वजह से चर्चा में है. यह शहर अब बुजुर्ग ब्रिटिश महिलाओं के लिए रोमांस और मस्ती का केंद्र बन गया है. यहां महिलाएं अपने से कई दशक छोटे तुर्की पुरुषों के साथ रिश्ते बनाने और डांस, फ्लर्टिंग का आनंद लेने आती हैं. सालाना 43 लाख ब्रिटिश पर्यटकों में से लगभग 7 लाख मारमारिस का रुख करते हैं, और इसके पीछे गर्म समुद्र तटों के साथ-साथ सस्ते ट्रैवल पैकेज भी हैं.

तुर्की मुख्यत मुस्लिम बहुल देश है, जहां लगभग 99% आबादी मुस्लिम है. यहां सुन्नी मुसलमानों की संख्या अधिक है, लेकिन अलावियों, क्रिश्चियनों और यहूदियों जैसे अल्पसंख्यक समुदाय भी मौजूद हैं. देश का संविधान धर्मनिरपेक्ष है, यानी सरकार और धर्म अलग हैं. मारमारिस, इस्तांबुल और इजमिर जैसे बड़े शहर काफी खुले विचारों वाले हैं और पर्यटन के लिए दोस्ताना माहौल प्रदान करते हैं. धार्मिक रूढ़िवादिता कुछ ग्रामीण क्षेत्रों तक सीमित है, लेकिन प्रमुख पर्यटन स्थलों में विदेशी पर्यटक सुरक्षित और आरामदायक महसूस करते हैं.

टाइगर्स टैवर्न बीच क्लब (Turkey Marmaris Beach in Hindi)

मारमारिस का टाइगर्स टैवर्न बीच क्लब इस बदलाव का प्रमुख स्थल बन गया है. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, यहां 60 साल से अधिक उम्र की महिलाएँ जवान तुर्की पुरुषों के साथ डांस करती और रातभर मस्ती करती नजर आती हैं. यह कोई स्ट्रिप क्लब नहीं बल्कि एक सामान्य बीच बार है. लेकिन यहां का माहौल और गतिविधियां इसे बुजुर्ग महिलाओं के लिए आकर्षक बनाती हैं.

Romance Between Older Women Young Men: रोमांस या धोखाधड़ी 

हालांकि कई महिलाएं यहां रोमांस का अनुभव करने आती हैं, लेकिन कुछ के लिए यह धोखाधड़ी में बदल जाता है. फेसबुक पेज ‘द लव रैट्स ऑफ मारमारिस’, जिसमें 60,000 से अधिक सदस्य हैं, इस बात का सबूत है. यहां महिलाएं शिकायत करती हैं कि तुर्की पुरुष प्यार का नाटक कर पैसे और तोहफे मांगते हैं. 36 वर्षीय एली जैसी महिलाओं ने भी अनुभव किया कि शुरुआत में प्यार दिखने वाला रिश्ता अंत में सिर्फ आर्थिक लेन-देन बन गया.

पढ़ें: Photos: पाकिस्तान की 5 सबसे खूबसूरत महिला नेता, इतनी ग्लैमरस कि Bollywood की एक्ट्रेस भी करें जलन!

स्थानीय लोगों ने क्या कहा?

स्थानीय दुकानदार अली (33) ने स्वीकार किया कि कई ब्रिटिश महिलाओं ने उसके साथ रिश्ते बनाए और दुकान में खर्च किया. वहीं, 22 वर्षीय बारटेंडर मुस्तफा ने बताया कि 18-20 साल के युवक बुजुर्ग महिलाओं के साथ आर्थिक लाभ के लिए संबंध बनाते हैं. कुछ महिलाएं सुरक्षित महसूस करती हैं, लेकिन कई पर्यटक सचाई जाने बिना इस जाल में फंस जाते हैं. तुर्की में वेश्यावृत्ति कानूनी है, और मारमारिस में इसके प्रभाव साफ देखे जा सकते हैं. पुलिस ने हाल ही में कई बारों पर छापे मारे और 14 बार बंद किए, जबकि 12:30 बजे का कर्फ्यू भी लागू किया गया. बावजूद इसके, गैरकानूनी गतिविधियां अंडरग्राउंड हो गई हैं.

सतर्कता जरूरी

मारमारिस की चमक-दमक और हॉटस्पॉट के पीछे एक ऐसी दुनिया छिपी है जहां प्यार और पैसे का खेल चलता है. बुजुर्ग महिलाएं यहां रोमांस का अनुभव लेने आती हैं, लेकिन बिना सतर्कता के वे धोखाधड़ी का शिकार भी बन सकती हैं. यह शहर मनोरंजन और जोखिम दोनों का संगम है.

ये भी पढ़ें: अजब का देश है पाकिस्तान! एक तरफ गीदड़भभकी, दूसरी तरफ गधों का रेस, भरता है चीन का पेट

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel