28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

मास्क पहनने पर ये क्या बोल गए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

कोरोना संक्रमित ट्रंप ने कहा कि जो लोग हर वक्त मास्क पहनते हैं, हर वक्त कोरोना से संक्रमित रहते हैं.

वॉशिंगटन: अपने अजीबो-गरीब विवादास्पद बयान और थ्योरी के लिए सुर्खियों में रहने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर बखेरा खड़ा कर दिया है. कोरोना संक्रमित ट्रंप ने कहा कि जो लोग हर वक्त मास्क पहनते हैं, हर वक्त कोरोना से संक्रमित रहते हैं. ट्रंप ने ये भी कहा कि उनके इस दावे के पीछे कोई साक्ष्य नहीं है, लेकिन उन्हें ऐसा लगता है.

मियामी में एक कार्यक्रम पर पूछा गया सवाल

मियामी में बृहस्पतिवार को एनबीसी न्यूज के टाउन हॉल कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने यह दावा किया. राष्ट्रपति से 26 सितंबर को व्हाइट हाउस में बड़े पैमाने पर हुए एक कार्यक्रम के बारे में सवाल पूछा गया था जिसके बारे में माना जाता है कि वह संक्रमण का स्रोत रहा और उसमें शामिल होने वाले कई मेहमान कोविड-19 से पीड़ित हुए.

कार्यक्रम में लोगों ने नहीं पहना था मास्क

कार्यक्रम में शामिल होने वाले ज्यादातर लोगों ने मास्क नहीं पहने थे. संक्रमित होने वाले लोगों में खुद राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया शामिल हैं. राष्ट्रपति स्वयं कभी-कभार ही मास्क पहनते हैं. ट्रंप ने कहा कि उन्हें मास्क से कोई दिक्कत नहीं हालांकि इसके बाद दावा किया कि ‘‘मास्क पहनने वाले लोग इससे (संक्रमण) हर वक्त पीड़ित रहते हैं.

पहले भी लापरवाही बरते चुके हैं राष्ट्रपति ट्रंप

ये पहली बार नहीं है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना महामारी को लेकर लापरवाही भरा बयान दिया है. इससे पहले भी कई मौकों पर ट्रंप मास्क पहनने से इंकार कर चुके हैं. और तो और, राष्ट्रपति ट्रंप खुद कोरोना संक्रमित होने के बाद चिकित्सकों की सलाह को नजरअंदाज करके सड़क पर निकल चुके हैं. लोगों के बीच जा चुके हैं.

Posted By- Suraj Thakur

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें