21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘अमेरिका ने कुत्ते पाले- वर्दी वाले, वर्दी वाले’, पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर रावलकोट में भारी प्रदर्शन, वीडियो हुआ वायरल

POK Protests: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में रावलकोट और मुजफ्फराबाद में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए. प्रदर्शनकारियों ने सेना प्रमुख असीम मुनीर और पाकिस्तान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. जानें पीओके में बढ़ते विरोध और मानवाधिकारों की स्थिति.

POK Protests: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में बुधवार को बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और पाकिस्तान सेना के खिलाफ विरोध जताया. रावलकोट में प्रदर्शनकारियों ने सेना प्रमुख असीम मुनीर पर अमेरिका के इशारे पर काम करने और कश्मीरियों के मानवाधिकारों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. प्रदर्शन के दौरान लोग नारे लगा रहे थे, “अमेरिका ने कुत्ते पाले- वर्दी वाले, वर्दी वाले.” रावलकोट में ये विरोध प्रदर्शन पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस (14 अगस्त) की पूर्व संध्या पर हुआ. स्थानीय लोगों ने असीम मुनीर को अमेरिकी कठपुतली करार दिया और पाकिस्तान सेना की नीतियों के खिलाफ सड़कों पर आक्रोश जताया.

पीओके में लगातार बढ़ रहा गुस्सा

पीओके में यह पहला मामला नहीं है जब लोग पाकिस्तानी सेना और सरकार के खिलाफ खुलेआम प्रदर्शन कर रहे हों. पिछले वर्षों में मुजफ्फराबाद, रावलकोट और अन्य शहरों में भी पाक सेना के खिलाफ गुस्सा देखने को मिला है. प्रदर्शनकारियों ने कई बार सुरक्षा बलों को घेरकर विरोध जताया. बीते साल मई में बढ़ती महंगाई, आटे की कीमतों में उछाल और बिजली के बढ़ते बिलों को लेकर मुजफ्फराबाद में हिंसक प्रदर्शन हुए थे. उस दौरान पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले छोड़े और प्रदर्शनकारियों ने भी सुरक्षा बलों पर हमला किया.

पाक सेना का अत्याचार और पीओके की हकीकत (Pakistan Independence Day 2025)

पाकिस्तान अक्सर भारत पर कश्मीर को लेकर आरोप लगाता है, लेकिन पीओके में रहने वाले लोग खुद पाकिस्तान की नीतियों से परेशान हैं. पाक सरकार पीओके को आज़ाद बताती है, लेकिन वहां लगातार बढ़ते अत्याचार जनता में गुस्सा पैदा कर रहे हैं. पीओके में भारत के समर्थन की आवाजें भी धीरे-धीरे सुनाई देने लगी हैं. पाकिस्तान सरकार ने प्रदर्शनकारियों को दबाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं. मंगलवार को पाक पीएम शहबाज शरीफ ने भारत को धमकी दी, वहीं सेना प्रमुख असीम मुनीर भी भारत को निशाना बना रहे हैं.

पढ़ें: Photos: पाकिस्तान की 5 सबसे खूबसूरत महिला नेता, इतनी ग्लैमरस कि Bollywood की एक्ट्रेस भी करें जलन!

POK Protests in Hindi: तनाव के बीच परेशान होकर कर रहें विरोध

पिछले साल पीओके में महंगाई और बिजली-बिलों के विरोध में हिंसा हुई थी. पाकिस्तान की सेना और सरकार के खिलाफ पीओके में बार-बार विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं. भारत-पाक तनाव के बीच पीओके के लोग पाकिस्तान की नीतियों से परेशान होकर खुलकर विरोध कर रहे हैं. पीओके में बढ़ते विरोध प्रदर्शन यह संकेत हैं कि पाकिस्तान की सेना और सरकार की नीतियां वहां की जनता के लिए अस्वीकार्य हैं. यह विरोध आने वाले समय में पाकिस्तान के लिए आंतरिक चुनौती बन सकता है और क्षेत्रीय तनाव बढ़ा सकता है.

ये भी पढ़ें: अजब का देश है पाकिस्तान! एक तरफ गीदड़भभकी, दूसरी तरफ गधों का रेस, भरता है चीन का पेट

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel