Passport Lost Abroad What Indians Should Do: दुनियाभर में पढ़ाई, नौकरी और घूमने के लिए जाने वाले भारतीयों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. हर साल लाखों भारतीय विदेश यात्रा (Indian Travel Abroad) पर निकलते हैं और आज करीब 3.5 करोड़ भारतीय दूसरे देशों में रह रहे हैं. विदेश यात्रा के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज होता है पासपोर्ट, जो आपकी नागरिकता का प्रमाण होता है.
भारत में आज लगभग 10 करोड़ लोगों के पास पासपोर्ट है. लेकिन जब यही दस्तावेज विदेश की धरती पर खो जाए तो यह किसी भी नागरिक के लिए एक गंभीर और डरावनी स्थिति बन सकती है. ऐसा अक्सर टूरिस्ट्स, स्टूडेंट्स और नौकरीपेशा लोगों के साथ होता है.
अगर आप भी कभी इस तरह की मुसीबत में फंस जाएं, तो घबराने की जरूरत नहीं है. कुछ जरूरी और सही कदम उठाकर आप इस स्थिति को आसानी से संभाल सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही 5 अहम कदम जो पासपोर्ट खोने की स्थिति में उठाने जरूरी हैं:
1. नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं (Passport Lost Abroad)
जैसे ही आपको पता चले कि आपका पासपोर्ट खो गया है या चोरी हो गया है, सबसे पहले उस देश के नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर एफआईआर (FIR) दर्ज कराएं. पुलिस रिपोर्ट की एक कॉपी जरूर लें, क्योंकि यह दस्तावेज आगे भारतीय दूतावास में और वीजा दोबारा बनवाने की प्रक्रिया में काम आएगा.

2. भारतीय दूतावास से तुरंत संपर्क करें (Indian passport lost in foreign country)
जिस देश में आप मौजूद हैं, वहां स्थित भारतीय दूतावास या कॉन्सुलेट से संपर्क करना अगला सबसे जरूरी कदम है. दूतावास पासपोर्ट से जुड़ी समस्याएं सुलझाने में आपकी मदद करेगा. यहां पर आपको पासपोर्ट खोने की जानकारी देनी होगी और दस्तावेज दिखाने होंगे.

3. नया पासपोर्ट या इमरजेंसी सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करें (Indian citizen lost passport overseas)
पासपोर्ट गुम होने की स्थिति में आप दो विकल्पों में से एक चुन सकते हैं:
नया पासपोर्ट: इसमें लगभग एक हफ्ते का समय लग सकता है.
इमरजेंसी सर्टिफिकेट (Emergency Certificate): यह एक अस्थायी ट्रैवल डॉक्यूमेंट होता है जिससे आप भारत लौट सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: ‘नपुंसक पति, जेठ से पैदा करो बच्चा’, मायावती की भतीजी की दर्दनाक कहानी
4. जरूरी दस्तावेज जमा करें (Indian Embassy Help Abroad)
नया पासपोर्ट या इमरजेंसी सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको ये डॉक्यूमेंट्स देने होंगे:
पुलिस रिपोर्ट की कॉपी
पहचान और पते का प्रमाण
जन्मतिथि का सबूत
पासपोर्ट गुम होने का हलफनामा
पुराने पासपोर्ट की फोटोकॉपी (अगर उपलब्ध हो)
दूतावास द्वारा मांगा गया कोई अन्य दस्तावेज
इसे भी पढ़ें: सऊदी अरब में मौत के बाद लाशें अपने देश क्यों नहीं लौटतीं?
इसे भी पढ़ें: VIDEO VIRAL: चाचा ने ‘मंत्रालय’ पर किया पेशाब, देखें वीडियो
5. वीजा के लिए दोबारा आवेदन करें (Reissue of Lost Passport)
पासपोर्ट के साथ वीजा भी चला गया होगा, इसलिए आपको संबंधित देश के वीजा विभाग में जाकर फिर से वीजा के लिए अप्लाई करना होगा. इसके लिए आपको नया पासपोर्ट या इमरजेंसी सर्टिफिकेट, पुलिस रिपोर्ट और पुराने वीजा की कॉपी (यदि है) दिखानी होगी.

विदेश में पासपोर्ट खो जाना भले ही गंभीर समस्या लगे, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. समय पर सही कार्रवाई और भारतीय दूतावास का सहयोग आपकी बड़ी मदद कर सकता है. याद रखें, सतर्क रहें और अपने डॉक्यूमेंट्स की डिजिटल कॉपी हमेशा साथ रखें.
इसे भी पढ़ें: हज के लिए कैसे लें सऊदी अरब का वीजा? उमराह के लिए मक्का-मदीना कैसे जाएं?
इसे भी पढ़ें: भारत के दुश्मन तहव्वुर राणा को अमेरिका से दबोच लाई जामताड़ा की शेरनी, कौन हैं DIG जया रॉय
इसे भी पढ़ें: कसाब पर बरसाई गोली अब तहव्वुर राणा के लिए बनेंगे काल, कौन हैं NIA चीफ सदानंद दाते?