Pakistan Viral Video : पाकिस्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसपर लोग चुटकी ले रहे हैं. वायरल वीडियो पाकिस्तान के एक प्रइवेट न्यूज चैनल का बताया जा रहा है जिसमें विरोधी पार्टियों के दो पैनलिस्टों लड़ते नजर आ रहे हैं. लाइव टीवी डिबेट के इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रहे हैं और इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अचानक दोनों नेता आपस में बहस करते हुए झगड़ते और जमकर लात-घूसे चलाते वीडियो में नजर आ रहे हैं.
क्या नजर आ रहा है इस वायरल वीडियो में
जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है उसमें नजर आ रहा है कि लाइव टीवी पर डिबेट चल रही है, पैनल में कुछ लोग बैठे होते हैं. कैमरे का फोकस उन दो लोगों पर होता है जो एक दूसरे से बहस में लगे हुए हैं. देखते ही देखते ये डिबेट एक लड़ाई में बदल जाती है. बगल में बैठे शख्स को इतना गुस्सा आता है कि वह सामने वाले को थप्पड़ जड़ देता है, इसके बाद दूसरा शख्स भी खड़ा होकर हाथ चला देता है. दोनों के बीच जमकर लड़ाई होती है और वो एक दूसरे को लात-घूंसों से पीटने लगते हैं.
बीच-बचाव की कोशिश
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि इन दोनों पैनलिस्ट की लड़ाई के बाद आसपास बैठे लोग तुरंत एक्टिव हो जाते हैं और बीच-बचाव करने की कोशिश करते हैं. हालांकि दोनों लोग एक दूसरे को छोड़ने के मन में नहीं दिखे. बहुत देर तक मारपीट का ये नजारा चलता रहता है. आखिरकार एक युवक मारपीट कर रहे शख्स को पकड़कर दूर ले जाता है.