Pakistan Threat India: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की पार्टी, पाकिस्तान मुस्लिम लीग के युवा विंग के नेता कमरान सईद उस्मानी ने हाल ही में एक वीडियो बयान में भारत को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर भारत ने बांग्लादेश पर हमला किया तो पाकिस्तान की सेना और मिसाइलें सक्रिय हो जाएंगी. उस्मानी ने स्पष्ट कहा है कि अगर भारत बांग्लादेश की स्वायत्तता (Autonomy) पर हमला करता है, अगर किसी ने बांग्लादेश को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, तो याद रखिए कि पाकिस्तान की जनता, हमारी सेना और हमारे मिसाइलें पास ही हैं. (Pakistan Threat India Over Bangladesh Unrest in Hindi)
‘अखंड भारत’ विचारधारा का विरोध
उस्मानी ने अपने बयान में भारत की ‘अखंड भारत’ विचारधारा का जिक्र किया और कहा कि पाकिस्तान बांग्लादेश को भारत के प्रभाव में जाने नहीं देगा. उन्होंने यह भी कहा कि अगर भारत बांग्लादेश की स्वायत्तता पर बुरी नजर डालता है तो पाकिस्तान तुरंत प्रतिक्रिया देगा. यह बयान लंबे समय से चले आ रहे पाकिस्तानी प्रोपेगैंडा का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें पड़ोसी देशों को धमकी देकर क्षेत्रीय अस्थिरता बढ़ाने की कोशिश की जाती है.
BIG NEWS 🚨 Shehbaz Sharif's party leader Kamran Saeed Usmani says "If India attacks Bangladesh, Pakistan will stand with Dhaka with full force"
— News Algebra (@NewsAlgebraIND) December 23, 2025
ISI & Yunus caught red-handed !!
Is this why Osman Hadi was killed, only to pin the blame on India? pic.twitter.com/B1f1siQSqX
कमरान उस्मानी ने एक काल्पनिक सैन्य योजना की रूपरेखा भी दी. उन्होंने कहा कि अगर भारत हमला करता है तो पाकिस्तान पश्चिम से, बांग्लादेश पूर्व से और चीन अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख में सक्रिय रहेगा. इस बयान से यह स्पष्ट होता है कि पाकिस्तान क्षेत्रीय सुरक्षा के मामलों में अपने मिलिट्री और कूटनीतिक प्रभाव को दिखाने की कोशिश कर रहा है. (Kamran Saeed Usmani Leader Of PM Shehbaz Sharif Party in Hindi)
पाकिस्तान-बांग्लादेश सैन्य गठबंधन का प्रस्ताव
उस्मानी ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच औपचारिक सैन्य गठबंधन की बात भी की. उनका सुझाव था कि पाकिस्तान बांग्लादेश में सैन्य ठिकाना बनाए और बांग्लादेश पाकिस्तान में. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह का गठबंधन चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) को बांग्लादेश के बंदरगाहों से जोड़ सकता है. उनके अनुसार जो बंदरगाह और समुद्री मार्गों पर नियंत्रण रखता है, वह दुनिया पर शासन करता है.
भारत पर आरोप और क्षेत्रीय असर
उस्मानी ने भारत पर आरोप लगाया कि उसकी सीमा सुरक्षा बल (BSF) बांग्लादेश में दखल दे रही है और भारत बांग्लादेश को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने दावा किया कि भारत बांग्लादेश को अपनी विचारधारा में ढालने की कोशिश कर रहा है. यह बयान पाकिस्तान के लंबे समय से चल रहे नरेटिव का हिस्सा है, जिसमें भारत को पड़ोसी देशों के मामलों में हस्तक्षेप करने वाला दिखाया जाता है. पाकिस्तान के इस तरह के बयान खतरनाक हैं. यह बयान न केवल भारत-बांग्लादेश संबंधों में तनाव बढ़ाता है बल्कि पूरे क्षेत्रीय सुरक्षा ढांचे को अस्थिर कर सकता है.
ये भी पढ़ें:

