10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांग्लादेश मामले पर फड़फड़ाया पाकिस्तान, भारत को दी गीदड़भभकी, कहा- सेना और मिसाइलें पूरी तरह तैयार हैं

Pakistan Threat India: पाकिस्तानी युवा नेता कामरान उस्मानी ने भारत को चेतावनी दी है कि अगर बांग्लादेश पर हमला हुआ, तो पाकिस्तानी सेना और मिसाइलें एक्टिव हो जाएंगी. उन्होंने पाकिस्तान-बांग्लादेश सैन्य गठबंधन का प्रस्ताव दिया और भारत की 'अखंड भारत' नीति पर आपत्ति जताई. यह बयान क्षेत्रीय सुरक्षा और भारत-बांग्लादेश संबंधों के लिए गंभीर चिंता का विषय है.

Pakistan Threat India: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की पार्टी, पाकिस्तान मुस्लिम लीग के युवा विंग के नेता कमरान सईद उस्मानी ने हाल ही में एक वीडियो बयान में भारत को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर भारत ने बांग्लादेश पर हमला किया तो पाकिस्तान की सेना और मिसाइलें सक्रिय हो जाएंगी. उस्मानी ने स्पष्ट कहा है कि अगर भारत बांग्लादेश की स्वायत्तता (Autonomy) पर हमला करता है, अगर किसी ने बांग्लादेश को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, तो याद रखिए कि पाकिस्तान की जनता, हमारी सेना और हमारे मिसाइलें पास ही हैं. (Pakistan Threat India Over Bangladesh Unrest in Hindi)

‘अखंड भारत’ विचारधारा का विरोध

उस्मानी ने अपने बयान में भारत की ‘अखंड भारत’ विचारधारा का जिक्र किया और कहा कि पाकिस्तान बांग्लादेश को भारत के प्रभाव में जाने नहीं देगा. उन्होंने यह भी कहा कि अगर भारत बांग्लादेश की स्वायत्तता पर बुरी नजर डालता है तो पाकिस्तान तुरंत प्रतिक्रिया देगा. यह बयान लंबे समय से चले आ रहे पाकिस्तानी प्रोपेगैंडा का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें पड़ोसी देशों को धमकी देकर क्षेत्रीय अस्थिरता बढ़ाने की कोशिश की जाती है.

कमरान उस्मानी ने एक काल्पनिक सैन्य योजना की रूपरेखा भी दी. उन्होंने कहा कि अगर भारत हमला करता है तो पाकिस्तान पश्चिम से, बांग्लादेश पूर्व से और चीन अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख में सक्रिय रहेगा. इस बयान से यह स्पष्ट होता है कि पाकिस्तान क्षेत्रीय सुरक्षा के मामलों में अपने मिलिट्री और कूटनीतिक प्रभाव को दिखाने की कोशिश कर रहा है. (Kamran Saeed Usmani Leader Of PM Shehbaz Sharif Party in Hindi)

पाकिस्तान-बांग्लादेश सैन्य गठबंधन का प्रस्ताव

उस्मानी ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच औपचारिक सैन्य गठबंधन की बात भी की. उनका सुझाव था कि पाकिस्तान बांग्लादेश में सैन्य ठिकाना बनाए और बांग्लादेश पाकिस्तान में. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह का गठबंधन चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) को बांग्लादेश के बंदरगाहों से जोड़ सकता है. उनके अनुसार जो बंदरगाह और समुद्री मार्गों पर नियंत्रण रखता है, वह दुनिया पर शासन करता है.

भारत पर आरोप और क्षेत्रीय असर

उस्मानी ने भारत पर आरोप लगाया कि उसकी सीमा सुरक्षा बल (BSF) बांग्लादेश में दखल दे रही है और भारत बांग्लादेश को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने दावा किया कि भारत बांग्लादेश को अपनी विचारधारा में ढालने की कोशिश कर रहा है. यह बयान पाकिस्तान के लंबे समय से चल रहे नरेटिव का हिस्सा है, जिसमें भारत को पड़ोसी देशों के मामलों में हस्तक्षेप करने वाला दिखाया जाता है. पाकिस्तान के इस तरह के बयान खतरनाक हैं. यह बयान न केवल भारत-बांग्लादेश संबंधों में तनाव बढ़ाता है बल्कि पूरे क्षेत्रीय सुरक्षा ढांचे को अस्थिर कर सकता है.  

ये भी पढ़ें:

झूठ बोला और 4 अरब डॉलर के हथियार बेच आए मुनीर, जिस देश पर लगा है UN सैंक्शन उसके साथ सौदे में क्या-क्या?

पाक सांसद ने खोली अपने ही देश की पोल! मुनीर पर भड़के ‘मौलाना डीजल’, बोले- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर क्यों है एतराज?

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel