Pakistan Gold Reserves : पाकिस्तान मालामाल होने जा रहा है. दरअसल, उसके हाथ सोने का अकूत भंडार लगा है. खबर है कि पाकिस्तान ने पंजाब प्रांत के अटक जिले में बहने वाली सिंधु नदी में विशाल सोने के भंडार की खोज की है. एक अनुमान के अनुसार, इसकी कीमत लगभग 80,000 करोड़ रुपये हो सकती है.
सोने की नीलामी का दस्तावेज तैयार करने में जुटा पाकिस्तान
कुछ दिन पहले पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स ने इस संबंध में खबर प्रकाशित की. इन रिपोर्ट्स के हवाले से लाइव मिंट ने खबर दी कि सोने के भंडार की यह खोज सरकार की ओर से कराए गए एक सर्वे के दौरान हुई. नेशनल इंजीनियरिंग सर्विसेज पाकिस्तान (एनईएसपीएके) के साथ पंजाब के खान और खनिज विभाग की ओर से इस परियोजना को चलाया जा रहा है. एनईएसपीएके के प्रबंध निदेशक जरगाम इसहाक खान ने मामले पर रिएक्शन दिया. उन्होंने बताया कि अटक जिले में सिंधु नदी के किनारे नौ प्लेसर गोल्ड ब्लॉक्स की नीलामी के लिए दस्तावेज तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है. लेनदेन कन्सल्टेंसी सर्विसेज के लिए एडवाइज लिया जा रहा है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Women’s Day 2025 : संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ
कहां से सिंधु नदी में जमा है सोने का भंडार?
भूवैज्ञानिकों की मानें तो, यह सोना हिमालय से सिंधु नदी के जरिए बहकर पाकिस्तान के क्षेत्र में जमा हुआ है. यह सोना नदी में छोटे-छोटे टुकड़ों या नगेट्स के रूप में मिलते हैं. निरंतर प्रवाह के कारण चपटे या गोलाकार रूप में ये पाए जाते हैं. सिंधु नदी घाटी को खनिज संसाधनों से समृद्ध माना जाता है. इसे बहुमूल्य धातुओं का भंडार भी लोग कहते हैं.
पाकिस्तान के लिए वरदान साबित हो सकता है सोना
पाकिस्तान एक कंगाल देश है. सोना मिलने से उसकी तक्दीर बदल सकती है. आने वाले महीनों में यह तय होगा कि सोने की यह खोज पाकिस्तान के लिए आर्थिक रूप वरदान साबित होगा या फिर इसका यूज करके वह आतंकवाद को बढ़ावा देगा.

