22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान में भीषण विस्फोट, उड़ गया आस-पास का इलाका, 20 लोगों की मौत कंफर्म, आग के गोला बन गई थी ग्लू फैक्टरी

Pakistan Faisalabad glue factory explosion: पाकिस्तान के फैसलाबाद में शुक्रवार सुबह एक गोंद बनाने वाली फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया. इस भीषण विस्फोट में कम से कम 20 लोगों के मारे जाने की सूचना है. यह धमाका इतना तेज था कि आसपास के कई घर उड़ गए.

Pakistan Faisalabad glue factory explosion: पाकिस्तान के फैसलाबाद में शुक्रवार सुबह एक जोरदार विस्फोट हुआ. गैस रिसाव के कारण हुई भीषण स्टीमर विस्फोट में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए. मृतकों में एक ही परिवार के सात सदस्य भी शामिल थे. डॉन के अनुसार यह धमाका क्रिस्टल केमिकल फैक्ट्री में हुआ, जिसने मलिकपुर क्षेत्र में स्थित आसपास की चार औद्योगिक इकाइयों और नौ मकानों को भी ध्वस्त कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों में अधिकांश पास के घरों के निवासी थे, जिनमें छह बच्चे शामिल हैं.

यह एक गोंद बनाने वाली फैक्ट्री थी. धमाका शुक्रवार सुबह लगभग 5 बजे पंजाब प्रांत के लाहौर के पश्चिम में फैसलाबाद के मलिकपुर क्षेत्र में हुआ. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि फैक्ट्री के केमिकल वेयरहाउस के भीतर गैस रिसाव के कारण विस्फोट हुआ.  इस धमाके से फैक्ट्री की छत और आसपास के कुछ घरों की छतें ध्वस्त हो गईं, जिससे कम से कम तीन घरों में आग लग गई. पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियोज में विस्फोट स्थल से उठती लपटें और जलती इमारत में घुसी रेस्क्यू टीमें दिख रही है. रेस्क्यू टीमों ने मलबे के ढेर में दबे लोगों को खोजने और बाहर निकालने का काम किया.

आस-पास का इलाका उड़ गया

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, धमाके की ताकत से गोंद यूनिट सहित चार फैक्ट्रियों और शाहाब टाउन में स्थित नौ घरों की छतें ढह गईं. पुलिस ने पुष्टि की कि इस त्रासदी में 20 लोगों की मौत हुई और सात अन्य घायल हुए. मृतकों में एक ही परिवार के सात सदस्य शामिल थे. एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और उनके तीन बेटे अपने घर के गिरने से मारे गए. एक अन्य परिवार के चार सदस्य भी मलबे के नीचे दबकर मर गए. दो भाई, जो पास की कढ़ाई फैक्ट्री में काम करते थे, भी पीड़ितों में शामिल थे. फैक्ट्री के एक अन्य मजदूर फजल की भी मौत हो गई.

फरार फैक्ट्री मालिक पकड़ा गया

रेस्क्यू टीमों और पुलिस ने मृतकों और घायलों को ऐलाइड हॉस्पिटल के बर्न यूनिट में पहुंचाया. डॉन रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि पीड़ितों की उम्र एक साल से लेकर 62 साल तक थी. क्राइम सीन टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने स्थान का निरीक्षण किया, जबकि फैक्ट्री मालिक कैसर चुगताई और प्रशासनिक स्टाफ कथित तौर पर कई घंटों तक फरार रहे.  स्थानीय मीडिया ने फैसलाबाद के कमिश्नर राजा जहांगीर अनवर के हवाले से बताया कि अधिकारियों ने फैक्ट्री के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है.बाद में पुलिस ने फ़ैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ आतंकवाद निरोधक अधिनियम, पाकिस्तान दंड संहिता और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया.

इस घटना के बाद रेस्क्यू अभियान भी चलाया गया. इसके वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

पंजाब की मुख्यमंत्री ने व्यक्त कीं संवेदनाएं

पाकिस्तान में फैक्ट्रियों में आग लगने की घटनाएँ आम हैं. 2024 में फैसलाबाद में एक टेक्सटाइल मिल में हुए धमाके में दर्जनभर लोगों की मौत हो गई थी, जबकि पिछले हफ्ते कराची में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में चार लोग मारे गए और 11 घायल हुए थे. पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ ने जनहानि पर शोक व्यक्त किया, प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना जताई और कमिश्नर राजा जहांगीर अनवर से विस्तृत रिपोर्ट मांगी. बाद में कमिश्नर ने घटना की जिम्मेदारी तय करने के लिए पाँच सदस्यीय समिति गठित की.

मजदूर संगठनों ने प्रशासन की आलोचना की

मजदूर संगठनों ने भी अधिकारियों की आलोचना की. इस बड़ी जनहानि के लिए सरकारी लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया. उनका कहना था कि सरकार सुरक्षा उपायों को लागू करने में विफल रही, जिससे फैक्ट्री मालिकों को ऐसे खतरनाक हालात में काम करने की अनुमति मिली, जो मजदूरों और स्थानीय निवासियों की जान के लिए खतरा थे. पुलिस के अनुसार, कैसर चुगताई, मैनेजर बिलाल अली इमरान और छह अन्य को एफआईआर में नामजद किया गया है. एफआईआर में कहा गया कि स्थानीय निवासी बार-बार प्रबंधन को परिसर में खतरनाक ज्वलनशील रसायन रखने के खिलाफ चेतावनी देते रहे, लेकिन उन चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया गया.

ये भी पढ़ें:-

भ्रम में न रहे कीव और यूरोप, हाल बेहाल कर देंगे, ट्रंप के पीस प्लान पर पुतिन का रिएक्शन, यूक्रेन को थमाया अल्टीमेटम

ट्रंप और जोहरान के सारे हमले निकले चुनावी जुमला! फासिस्ट, जिहादी और तानाशाह कहने के बाद कैसे हो गई दोस्ती?

चीन बना रहा दुनिया का पहला ऐसा आईलैंड, 4 महीने तक समुंदर में रह सकेगा आत्मनिर्भर, परमाणु हमला भी होगा बेअसर

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel