26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pakistan: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने भारत को दी धमकी, जानें क्या कहा?

Pakistan: पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत-पाक संबंधों को 1948 जैसी स्थिति बताया, शिमला समझौते को निष्क्रिय कहा और LOC को युद्धविराम रेखा मानने की बात कही.

Pakistan: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत के साथ रिश्तों और कश्मीर मुद्दे को लेकर एक बार फिर तीखा रुख अपनाया है. एक टेलीविजन चैनल पर इंटरव्यू के दौरान उन्होंने दावा किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध अब लगभग उसी स्थिति में पहुंच गए हैं, जो 1948 में थी. उन्होंने शिमला समझौते को अब निष्क्रिय और अप्रासंगिक करार देते हुए कहा कि नियंत्रण रेखा (LOC) को अब युद्धविराम रेखा के तौर पर देखा जाना चाहिए.

आसिफ ने पाकिस्तान के समा टीवी चैनल पर एक डिबेट में हिस्सा लेते हुए कहा कि शिमला समझौता अब महज एक कागज का टुकड़ा रह गया है, जिसे “डेड डॉक्यूमेंट” माना जाना चाहिए. उन्होंने यह भी जोड़ा कि 1948 के युद्धविराम की शर्तों के आधार पर LOC की वर्तमान स्थिति पर एक बार फिर से विचार और चर्चा की जानी चाहिए.

इस बातचीत में ख्वाजा आसिफ ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारत में कभी जवाहरलाल नेहरू जैसे बड़े कद के नेता हुआ करते थे, लेकिन अब मोदी जैसे नेता हैं, जिनकी नीति टकराव और वर्चस्व की है. आसिफ ने दावा किया कि दक्षिण एशिया के कई देश पाकिस्तान पर शांति बहाल करने के लिए दबाव बना रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भारत के साथ तनाव कम होता नहीं दिख रहा है.

इसे भी पढ़ें: भारत में घुसकर BSF जवान को खींच ले गए बांग्लादेशी, जानें फिर क्या हुआ?

हालांकि आसिफ ने यह भी कहा कि पाकिस्तान युद्ध नहीं चाहता. उन्होंने कहा, “अगर भारत युद्ध थोपता है, तो पाकिस्तान पहले से ज्यादा मजबूती और एकजुटता से जवाब देगा. हमारा देश शांति का पक्षधर है, लेकिन अपनी सुरक्षा और संप्रभुता से समझौता नहीं कर सकता.”

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित करने का फैसला लिया था. इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी शिमला समझौते को निलंबित करने की घोषणा की थी. अब ख्वाजा आसिफ की इस बयानबाज़ी को भारत-पाक संबंधों में और गिरावट के संकेत के रूप में देखा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: चीन के लिए गधे पाल रहा पाकिस्तान, लेकिन क्यों? जानकर नहीं होगा भरोसा!

उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब दोनों देशों के बीच बातचीत पूरी तरह बंद है और कूटनीतिक रिश्तों में ठंडापन बना हुआ है. आसिफ का यह तेवर दर्शाता है कि पाकिस्तान अब भारत के साथ पुराने समझौतों को भी मान्यता नहीं देना चाहता और अपने हिसाब से नई शर्तें गढ़ना चाहता है.

इसे भी पढ़ें: इमरान खान की पत्नी के पीछे क्यों पड़े असीम मुनीर? सामने आई बहुत बड़ी सच्चाई

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel