21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘अमेरिकी नेता दिन-दहाड़े इजरायल से रिश्वत लेते हैं, हम तो पीछे के…’, पाकिस्तानी रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ का सनसनीखेज बयान

America Israel Bribery Controversial: पाकिस्तानी रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा अमेरिका दिन-दहाड़े इजरायल से रिश्वत लेता है, हम तो पीछे के कमरे में चुपचाप करेंगे. उनका यह सनसनीखेज बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

America Israel Bribery Controversial: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ हमेशा अपने अजीबोगरीब और सीधा-सपाट बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं. इस बार उन्होंने ऐसा बयान दिया कि सोशल मीडिया पर लोग हैरान रह गए. उन्होंने खुलकर कहा कि पाकिस्तान के नेताओं पर अक्सर रिश्वत लेने का आरोप लगाया जाता है, लेकिन असली खेल तो अमेरिका और इजरायल के बीच होता है. ख्वाजा आसिफ का कहना है कि अमेरिकी नेता खुलेआम इजरायल से पैसे लेते हैं, और अगर उन्हें लेना पड़े तो वह पिछले कमरे में चुपचाप ऐसा करेंगे.

इंटरव्यू में बयान – ‘हो जाए वायरल’

ख्वाजा आसिफ ने यह बयान जियो न्यूज के इंटरव्यू में दिया. एंकर ने मुस्कुराते हुए कहा कि आपकी बातें वायरल हो जाएंगी, इस पर ख्वाजा आसिफ ने मजाकिया अंदाज में कहा, “हो जाए वायरल.” उन्होंने साफ किया कि पाकिस्तान को सिर्फ बदनाम किया जाता है, जबकि अमेरिका में राजनेता दिन-दहाड़े पैसे लेते हैं. ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अमेरिका की ब्यूरोक्रेसी और डिफेंस अधिकारियों को इजरायल की लॉबी सीधे फाइनेंस करती है, और पाकिस्तान के नेताओं पर यह आरोप केवल इसलिए लगते हैं कि वे किसी से पैसे लेते हैं.

ख्वाजा आसिफ ने यह भी मजाकिया अंदाज में बताया कि अगर उन्हें पैसे मिलने होंगे, तो वह उन्हें पिछले कमरे में जाकर संभालेंगे, ताकि टीवी एंकर शाहबजाते को पता न चले. उनका यह बयान न केवल मजाकिया है, बल्कि यह राजनीतिक असमानताओं और अंतरराष्ट्रीय लॉबिंग की जटिलताओं को भी दर्शाता है.

पढ़ें: 4000000 फोन सरकार की निगरानी में, एमनेस्टी रिपोर्ट ने खोला जासूसी का राज; चीनी टेक्नोलॉजी का आरोप

पाकिस्तान की लॉबिंग रणनीति

दरअसल, ख्वाजा आसिफ जो अमेरिका और इजरायल की लॉबिंग की बात कर रहे हैं, वह पाकिस्तान खुद भी करता है. रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ने साल 2025 के पहले आठ महीनों में अमेरिका में कम से कम सात लॉबिंग और कानूनी फर्मों के साथ कॉन्ट्रैक्ट किए हैं. इन फर्मों की प्रोफाइलिंग बहुत सावधानी से की गई है.

पाकिस्तान ने एक हाई-प्रोफाइल नेटवर्क तैयार किया है, जिसमें वाइट हाउस के मौजूदा और पूर्व अधिकारी, अंतरराष्ट्रीय मुकदमे लड़ने वाले वकील और कैपिटल हिल के दिग्गज रणनीतिकार शामिल हैं. यह दिखाता है कि पाकिस्तान भी अपने राजनीतिक और कूटनीतिक हितों के लिए बड़े पैमाने पर लॉबिंग कर रहा है.

America Israel Bribery Controversial: खुला बयान, वायरल चर्चाएं

ख्वाजा आसिफ ने साफ कर दिया कि रिश्वत लेने में फर्क केवल तरीका और जगह का होता है. अमेरिका खुलेआम करता है, हम चुपचाप. इस बयान के बाद सोशल मीडिया में यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. ख्वाजा आसिफ का यह बयान केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय राजनीति और लॉबिंग की वास्तविकताओं को भी उजागर करता है. 

ये भी पढ़ें: इजरायल का कतर पर वार, अरब देशों में खलबली… क्या बनेगा ‘इस्लामिक NATO’?

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel