Pakistan Boosts Security of Hafiz Saeed: लशकर-ए-तैयबा के कमांडर ‘अबू कताल’ के मारे जाने के बाद पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ‘ISI’ ने लशकर-ए-तैयबा के चीफ ‘हाफिज सईद’ की सुरक्षा बढ़ा दिया है. इसके साथ ही हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब ISI ने ले ली है.
हाफिज सईद की सुरक्षा को लेकर ISI क्यों है चिंता में?
अबू कताल की मौत के अलावा हाफिज सईद की सुरक्षा को लेकर ISI की चिंता का एक और कारण 2021 में उन पर लाहौर में हुआ हमला है. इसके अलावा 2023 में लशकर के दो चीफ ऑपरेशन कमांडर और दो खास आतंकियों हंजला अदनान और रियाज अहमद की भी हत्या अज्ञात हमलावरों द्वारा कर दी गई थी. अभी तक हाफिज सईद के कई खास आतंकियों को अज्ञात हमलावरों ने मौत के घाट उतार दिया है.
कैसे हुई अबू कताल की मौत?
शनिवार को अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर ‘अबू कताल’ की हत्या कर दी थी. जानकारी के मुताबिक हमलावरों ने ‘पॉइंट ब्लैंक रेंज’ हथियार का इस्तेमाल कर उनकी हत्या की. अबू कताल की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान आर्मी की सेना तैनात की गई थी. इसके बावजूद यह घटना घटी, जिसके बाद से हाफिज सईद की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.
यह भी पढ़े: Amritsar Temple Blast: अमृतसर में मंदिर के बाहर विस्फोट, दीवारें क्षतिग्रस्त; हमले में ISI का हाथ?
अबू कताल कौन था?
अबू कताल भारत के मोस्ट वांटेड आतंकियों की लिस्ट में शामिल था. इन्होंने जम्मू-कश्मीर में हुए हमलों को अंजाम दिया था. इसके अलावा, वह कई सारी आतंकी गतिविधियों में भी भागीदार था. जानकारी के मुताबिक, अबू कताल का असली नाम जिया उर रहमान था.

