23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत से कुटाई के बाद भी असीम मुनीर को तोहफा! पाकिस्तान ने बनाया फील्ड मार्शल

Pakistan Army Chief: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को भारत के साथ हालिया संघर्ष में पाकिस्तान का नेतृत्व करने के लिए मंगलवार को फील्ड मार्शल के पद पर प्रमोशन दिया गया है. पाकिस्तान की सरकारी टेलीविजन चैनल ने यह जानकारी दी है. रिपोर्ट के मुताबिक मुनीर को पदोन्नत करने का फैसला प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया.

Pakistan Army Chief: भारत से बुरी तरह पिटने के बाद भी पाकिस्तान अपनी ढिढई से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान सरकार भी झूठी जीत का दावा करते हुए जश्न में डूबी हुई है. इसी कड़ी में पाकिस्तान की शहबाज सरकार ने आर्मी चीफ असीम मुनीर को नया तमगा देते हुए फील्ड मार्शल बना दिया है. पाकिस्तान की कैबिनेट ने मंगलवार को यह फैसला किया है. कैबिनेट ने जनरल असीम मुनीर को फील्ड मार्शल बनाने के प्रस्ताव को पास कर दिया है.

पाकिस्तान की सेना का सर्वोच्च पद है फील्ड मार्शल

पाकिस्तान में फील्ड मार्शल का पद पाक सेना में सर्वोच्च पद है. लंबे समय से इस पद पर कोई काबिज नहीं था. रिपोर्ट के मुताबिक 1959 से 1967 तक अयूब खान इस पद पर कार्यरत थे. उनके बाद असीम मुनीर दूसरे आर्मी जनरल हैं जिन्हें फील्ड मार्शल बनाया गया है.

https://twitter.com/ANI/status/1924803553232646154

भ्रम में जी रहा पाकिस्तान

पाकिस्तान अपने आर्मी जनरल असीम मुनीर को उस काम के लिए रिवॉर्ड दे रहा जिसमें पूरी दुनिया के सामने उसकी भद्द पिट चुकी है. भारत से बुरी तरह पिटने के बाद भी पाकिस्तान ढीठ की तरह अपनी कामयाबी के शिगूफे पढ़ रहा है. देश की जनता को भी पाकिस्तान सरकार ठग रही है, यही नहीं बहुत हद तक ठगने में कामयाब भी रही है. पाकिस्तान की सरकारी पीटीवी ने कहा कि मंत्रिमंडल ने देश के फील्ड मार्शल के रूप में जनरल आसिम मुनीर को पदोन्नत करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. इसने कहा कि यह फैसला भारत के साथ संघर्ष में उनकी ‘सफल भूमिका’ के लिए लिया गया.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
Senior Journalist approx 10 years of experience in Electronic, Print and Digital Media.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel