19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओसामा की पत्नियों के साथ पाकिस्तान ने क्या किया? पूर्व राष्ट्रपति के सहयोगी ने खोले चौंकाने वाले राज

Osama Bin Laden Wives: अमेरिकी SEALs ने एबटाबाद में 40 मिनट में मार गिराया ओसामा बिन लादेन; CIA की गुप्त कार्रवाई और पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय शर्म का खुलासा.

Osama Bin Laden Wives: 2 मई 2011 की सुबह वैश्विक राजनीति और सुरक्षा के लिहाज से एक मील का पत्थर बन गई. अमेरिकी नेवी SEALs ने सिर्फ 40 मिनट के ऑपरेशन में पाकिस्तान के एबटाबाद में दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी ओसामा बिन लादेन को मार गिराया. वही ओसामा, जिसने 9/11 के हमलों की मास्टरमाइंड की थी. यह कार्रवाई न सिर्फ अमेरिका की ताकत दिखाने वाली थी, बल्कि पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सवालों और आलोचनाओं का कारण भी बनी.

ओसामा कैसे रहा इतने साल छुपा?

सबसे बड़ा सवाल यह था कि बिन लादेन सालों तक पाकिस्तान के एक गढ़ शहर में, सेना और सुरक्षा तंत्र के इतने करीब, कैसे छुपा रहा. इसके अलावा यह भी जानना रोचक था कि उसके परिवार और खासकर उसकी पत्नियों का क्या हुआ. इस रहस्य पर कई सालों तक सस्पेंस बना रहा.

पढ़ें: 1000 से ज्यादा भौंरों के डंक मारने से दो मासूम भाई-बहनों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Osama Bin Laden Wives: CIA की हेरफेर और पाकिस्तान की शर्म

नई किताब “The Zardari Presidency: Now It Must Be Told” में फरहतुल्लाह बाबर जो पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के पूर्व प्रवक्ता रहे हैं और उन्होनें खुलासे किए हैं. उनके अनुसार, बिन लादेन की मौत के तुरंत बाद पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों ने उसकी पत्नियों को हिरासत में लिया. लेकिन कुछ ही दिनों में CIA की टीम को सीधे एबटाबाद कैंटोनमेंट में महिलाओं से पूछताछ करने की अनुमति मिली. बाबर इसे पाकिस्तान के लिए राष्ट्रीय अपमान बताते हैं. अमेरिकी एजेंटों ने पाकिस्तान की जमीन पर बिना रोक-टोक के काम किया और सेना-सरकार दबाव में नजर आई.

ऑपरेशन के बाद अमेरिका के बड़े नेता, जैसे हिलेरी क्लिंटन और सीनेटर जॉन केली, पाकिस्तान पहुंचे. उस वक्त इस्लामाबाद को बस इतना चाहिए था कि अमेरिका भविष्य में ऐसे एकतरफा स्ट्राइक न करे. बाबर के अनुसार, अमेरिका ने कोई स्पष्ट गारंटी नहीं दी. इसने पाकिस्तान की स्थिति और भी जटिल और शर्मनाक बना दी.

ये भी पढ़ें: भूलकर भी मत देखें इस देश में कोरियन ड्रामा, हो सकती है सजा-ए-मौत; UN रिपोर्ट में क्रूरता का नया खुलासा

CIA का पहले से पूरा इंटेलिजेंस

सबसे चौंकाने वाली बात यह कि CIA को पहले से ही बिन लादेन के एबटाबाद छिपने के ठिकाने की पूरी जानकारी थी. बाबर के अनुसार, अमेरिकी एजेंसी को यह भी पता था कि उस कॉम्पाउंड को किस ठेकेदार ने बनाया था. यानी मिशन सिर्फ इमरजेंसी नहीं था, बल्कि पहले से योजना बद्ध और पूरी तरह से तैयार था.

पाकिस्तान की हार और वैश्विक संदेश

इस पूरी घटना ने पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय छवि को झटका दिया. एक ओर अमेरिका की ताकत और तैयारियों का खुलासा हुआ, दूसरी ओर पाकिस्तान के नेतृत्व और सुरक्षा तंत्र की असफलता और दबाव में झुकने की कहानी सामने आई. यह ऑपरेशन दुनिया को दिखाता है कि कैसे आतंकवादी लंबे समय तक छिप सकते हैं और कैसे बड़े देशों की रणनीतियाँ किसी भी क्षण निर्णायक साबित हो सकती हैं. 

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel