NRI Viral Video: अक्सर लोग इस सपने के साथ बड़े होते हैं कि अच्छी पढ़ाई करके विदेशों में नौकरी लेंगे और फिर लाइफ सेट हो जाएगी. विदेश जाकर नई और बेहतर जिंदगी बसाने का सपना हर कोई देखता है. अच्छा करियर और बड़े सपनों की तलाश में सभी बड़ी उड़ान भरना चाहते हैं. जब लोग अपने देश से बाहर निकलते हैं तो लगता है शायद बाहर की दुनिया ज्यादा रंगीन और शानदार होगी लेकिन जमीनी हकीकत हमें कुछ और ही सिखाती है. इसी विषय पर बात करते एक NRI कंटेंट क्रिएटर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने सालों से विदेश में रहने के अपने अनुभवों को साझा किया और घर से दूर होने के दर्द का जिक्र भी किया है.
घर से दूर होने पर छलका दर्द
इस वीडियो में ये महिला बताती है कि पिछले कुछ सालों से अमेरिका में ही रही हैं और इतने सालों में इन्हें समझ आया कि चाहे दुनिया घूम लो लेकिन भारत जैसा माहौल कहीं भी नहीं है. वो कहती हैं कि भारत में ऑनलाइन फूड डिलीवरी इतनी तेजी से काम करता है कि आपको भूख लगते ही खाना आप तक पहुंच जाता है जबकि अमेरिका में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. भारत में ग्राहक सहायता भी अमेरिका से बेहतर है और आपकी हर समस्या का समाधान आसानी से हो जाता है.उन्होंने कहा कि विदेश में रहकर समझ आया की फूड डिलीवरी, स्ट्रीट फूड, सोशल लाइफ हो या फिर त्योहार, भारत जैसा अपनापन और सुकून कहीं भी नहीं है.
यह भी पढ़ें: चमड़ी गोरी-आंखें नीली… अपनी ही बच्ची को देखकर चौंका चाइनीज कपल, DNA टेस्ट से खुला राज
भारत जैसी कोई जगह नहीं
वीडियो में आगे वो कहती हैं कि यहां त्योहारों पर भी भारत जैसी चमक और रौनक नहीं होती जो उन्हें सबसे ज्यादा घर की याद दिलाता है. यहां लोग दोस्ती भी समय निकाल कर करते हैं. विदेशों में सोशल लाइफ जैसी कोई चीज नहीं होती, यहां कोई साथ बैठकर चाय पीने या बातें करने के लिए भी नहीं होता है. वीडियो के आखिर में उन्होंने कहा कि “हम सपने पूरे करने निकलते हैं लेकिन इन सुनसान गलियों में आकर पता लगता है कि भारत जैसी कोई जगह नहीं है”.
यह भी पढ़ें: मिक्सर चलाने का देसी जुगाड़ देखकर फट पड़ी हंसी! स्वरा भास्कर ने भी कहा- बिल्कुल सही… वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया

इस वीडियो के बाहर आने के बाद से ही इंटरनेट यूजर्स में आपस में बहस छिड़ गई है. इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी है. एक यूजर ने लिखा कि बिल्कुल सही कहा, भारत सबसे अच्छा है और विदेश में रहने पर इस बात का और ज्यादा एहसास होता है. वहीं कुछ लोगों ने इस पर नेगिटिव कमेंट भी किया जहां एक यूजर ने लिखा “अगर विदेश इतना ही बुरा लगता है तो वहां क्या कर रही हो. अमेरिकी सरकार तक ये वीडियो पहुंचना चाहिए ताकि आपको आराम से भारत पहुंचाया जा सके”. वहीं एक और यूजर ने लिखा ” आप बिल्कुल सही कह रही हैं, मैं सिर्फ एक ही वजह से कनाडा में रह रहा हूं वो है साफ हवा. हालांकि मैं अब भी सोचता हूं कि जिंदगी के लिए क्या ज्यादा जरूरी है साफ हवा या फिर जो बाते आपने कही.”
यह भी पढ़ें: कैटी पेरी ने जस्टिन ट्रूडो संग अपने रिलेशन का किया खुलासा, इंस्टा पर शेयर की टोक्यो ट्रिप की तस्वीरें

