ePaper

मिक्सर चलाने का देसी जुगाड़ देखकर फट पड़ी हंसी! स्वरा भास्कर ने भी कहा- बिल्कुल सही… वीडियो हुआ वायरल

7 Dec, 2025 4:15 pm
विज्ञापन
Australian Creator Funny Reel On Using Blender In Indian Style

ऑस्ट्रेलियाई क्रिएटर ने मिक्सर इस्तेमाल करने का देसी तरीका दिखाया, (फोटो-इंस्टाग्राम)

Australian Creator Funny Reel: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. एक ऑस्ट्रेलियाई कंटेंट क्रिएटर ने मिक्सर ग्राइंडर इस्तेमाल करने के भारतीय तरीके पर बड़ा ही कमाल का वीडियो बनाया है जिसे देखकर लोग खूब हंस रहे हैं और जमकर शेयर भी कर रहे हैं. 

विज्ञापन

Australian Creator Funny Reel: भारत में मिक्सर-ग्राइंडर इस्तेमाल करने का एक अनोखा तरीका है. अगर आप एक भारतीय हैं तो आप यह नियम बखूबी जानते होंगे. घर पर चाहे इडली-डोसा के लिए बैटर तैयार करना हो या फिर खाने के साथ चटनी परोसनी हो, हम जब भी मिक्सर में कुछ पीसते हैं तो उस जगह से थोड़ा भी नहीं हिलते. ऐसा लगता है मानो वहां से हट जाओ तो कुछ बुरा हो जाएगा और इसी इंस्टिंक्ट की वजह से लोग तेजी से मिक्सर के ढक्कन को पकड़े रहते हैं. मिक्सर इस्तेमाल करने के इसी इंडियन स्टाइल पर एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिएटर ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में एक वीडियो बनाया है जो फिलहाल इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है. 

इंटरनेट पर वायरल हो रहा वीडियो (Australian Creator Hilarious Video)

इस वीडियो को ऑस्ट्रेलियाई कंटेंट क्रिएटर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो को उन्होंने दो हिस्सों में बनाया है जहां अपने देसी गर्लफ्रेंड से मिलने से पहले और इसके बाद के अपने  मिक्सर चलाने के तरीके को दिखाया. पहले इस वीडियो में दिख रहा है कि मिक्सर का बटन चालू करके आराम से वो अपने मोबाइल पर कुछ देख रहे हैं. वहीं वीडियो के दूसरे हिस्से में दिखाया गया है कि अपनी भारतीय गर्लफ्रेंड से मिलने के बाद कैसे वो मिक्सर का इस्तेमाल करते हैं. इसमें जैसे ही मिक्सर का बटन दबाते हैं तो डर के मारे मिक्सर को गले लगा लेते हैं. 

Swara Bhaskar Comments On Australian Creators Viral reel
वीडियो पर स्वरा भास्कर ने किया कमेंट (फोटो- इंस्टाग्राम)

यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन (Instagram Flooded With Reaction)

इस वीडियो के बाहर आते ही यूजर्स के रिएक्शन की बाढ़ आ गई है. इस वीडियो को लाखों लोगों ने शेयर भी किया और अब तक इस पोस्ट पर दस मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देखा है. इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में हजारों लोगों ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दी है. इसमें बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने लिखा “हा हा, बिल्कुल सच”. साथ ही एक यूजर ने लिखा कि क्योंकि ब्लेंडर को इमोशनल सपोर्ट की जरूरत है तो वहीं कुछ लोगों को यह बहुत ही रिलेटेबल लगा. लोगों ने इस वीडियो से खूब मजे लिए और खूब शेयर भी किया है.

यह भी पढ़ें: दो बार ऑस्कर का खिताब किया अपने नाम, दक्षिण एशिया की वो महिलाएं जिनसे दुनिया अब भी है अनजान

ये मिक्सर नहीं मिक्सी है

इस वीडियो के कैप्शन में क्रिएटर ने लिखा कि यह ब्लेंडर नहीं मिक्सी है. दरअसल भारत में आम भाषा में मिक्सर ग्राइंडर को लोग मिक्सी कहते हैं जिस वजह से उसने वीडियो के कैप्शन में ऐसा लिख कर पोस्ट किया है.  

यह भी पढ़ें: चमड़ी गोरी-आंखें नीली… अपनी ही बच्ची को देखकर चौंका चाइनीज कपल, DNA टेस्ट से खुला राज

विज्ञापन
Sakshi Badal

लेखक के बारे में

By Sakshi Badal

नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें