10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nepal Violence: नेपाल में क्यों भड़की हिंसा? Gen-Z लीडर ने बताई भ्रष्टाचार के अलावा बड़ी वजह

Nepal Violence: नेपाल में भड़की हिंसा अब धीर-धीरे शांति होती दिख रही है. सेना ने मोर्चा संभाल लिया है. काठमांडू घाटी के तीन जिलों में निषेधाज्ञा बढ़ा दी है और कुछ निश्चित समयावधि के लिए लोगों की आवाजाही की अनुमति दे दी है. इस बीच Gen-Z नेता मीडिया के सामने आये और अपना बयान दिया. उन्होंने ये भी बताया कि वे आखिरी गुस्से में क्यों हैं और नेपाल में क्यों हिंसा भड़की?

Nepal Violence: नेपाल हिंसा पर Gen-Z नेता अनिल बनिया ने बताया, “हमने यह आंदोलन बुजुर्ग नेताओं से तंग आकर किया था. हमने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था, लेकिन राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने आगजनी की और फिर बुनियादी ढांचे में तोड़फोड़ की. ऑनलाइन सर्वेक्षणों के जरिए Gen-Z नेताओं ने सुशीला कार्की को वोट दिया. हम संविधान बदलने की कोशिश नहीं कर रहे, बल्कि उसमें जरूरी बदलाव करने की कोशिश कर रहे हैं. छह महीने के अंदर हम चुनाव लड़ेंगे.”

हम नेतृत्व संभालने में सक्षम नहीं हैं : Gen-Z नेता

Gen-Z नेता दिवाकर दंगल ने कहा, “हम नेतृत्व संभालने में सक्षम नहीं हैं और नेतृत्व संभालने के लिए हमें परिपक्व होने में समय लगेगा. हमें तोड़ने की कोशिश की जा रही है. पार्टी के कुछ सदस्यों को गलतफहमी है कि वे घुसपैठ करके फूट डाल सकते हैं. यह खून-खराबा आपकी (पुराने नेताओं) वजह से है. अगर लोग खून-खराबा शुरू करेंगे, तो वे बच नहीं पाएंगे. हम खून-खराबा नहीं चाहते. हम संसद भंग करना चाहते हैं, संविधान रद्द नहीं करना चाहते.”

देश के संरक्षक के रूप में सुशीला कार्की सर्वश्रेष्ठ विकल्प : Gen-Z नेता

Gen-Z नेता जुनल गदल ने कहा, “हमें देश के संरक्षक के रूप में सुशीला कार्की (नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायाधीश) को सर्वश्रेष्ठ विकल्प के रूप में चुनना चाहिए.” जेन-जेड नेता दिवाकर दंगल ने कहा, “हम यह आंदोलन भ्रष्टाचार के खिलाफ कर रहे हैं क्योंकि यह बड़े पैमाने पर फैला हुआ है.”

ये भी पढ़ें: Nepal Protest: नेपाल का मायागंज चौकी खाली, कस्टम कार्यालय बंद, गांवों में डरे सहमे हैं लोग

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel