21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nepal Prisoner Arrested: एक्शन में आई पुलिस, नेपाल में 3,723 भागे कैदी फिर गिरफ्तार, 10 हजार से ज्यादा अब भी फरार

Nepal Prisoner Arrested: नेपाल की विभिन्न जेलों से भागे कैदियों में से 3,723 कैदियों को गिरफ्तार कर लिया है. 10 हजार से ज्यादा कैदी अब भी फरार हैं.  नेपाल में बीते सप्ताह जेन जेड के विरोध प्रदर्शन का फायदा उठाकर विभिन्न जेलों को कैदी जेल तोड़कर भाग गए थे. कई कैदियों ने भारत में घुसने की भी कोशिश की थी.

Nepal Prisoner Arrested:  नेपाल में पिछले सप्ताह हुए सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के दौरान कई जेलों से भागे 3,700 से अधिक कैदियों को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है. नेपाल पुलिस के प्रवक्ता, डीआईजी बिनोद घिमिरे ने बताया कि रविवार दोपहर तक 3,723 कैदियों को वापस जेलों में लाया जा चुका है. उन्होंने बताया कि अभी भी 10,320 कैदी अब भी फरार है. उन्होंने लोगों से सावधान रहने की अपील की है उप महानिरीक्षक ने बताया कि कुछ कैदी स्वेच्छा से लौट आए, जबकि भारतीय पुलिस ने भारत में प्रवेश करने की कोशिश करने वालों को गिरफ्तार करने में मदद की. डीआईजी घिमिरे ने बताया कि नेपाली सेना, नेपाल पुलिस और सशस्त्र पुलिस बल जेल से फरार हुए कैदियों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान चला रहे हैं.

जेल तोड़कर फरार हुए थे कैदी

नेपाल में बीते सप्ताह जेन जेड के विरोध प्रदर्शन का फायदा उठाकर विभिन्न जेलों को कैदी जेल तोड़कर भाग गए थे. कई कैदियों ने भारत में घुसने की भी कोशिश की थी. कैदियों के भागने की कोशिश करने के दौरान कई जेलों में सुरक्षाकर्मियों और कैदियों के बीच झड़पें हुईं. नेपाल की अखबार द राइजिंग नेपाल अखबार की एक रिपोर्ट के मुताबिक नौबस्ता बाल सुधार गृह में सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प में पांच किशोर बंदियों की मौत भी हो गई थी. नेपाल में हिंसक प्रदर्शन को दौरान 24 से अधिक जेलों से 15,000 से अधिक कैदी फरार हो चुके हैं.

भारत-नेपाल सीमा से कई कैदी गिरफ्तार

भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा करने वाले सशस्त्र सीमा बल ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर विभिन्न स्थानों से करीब 60 लोगों को पकड़ा है. इनमें से ज्यादातर नेपाली हैं, जिन पर अपने देश में अशांति के दौरान जेल तोड़कर भागने का संदेह है. SSB के जवानों ने पिछले दो दिन में उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल की सीमा चौकियों से इन्हें पकड़ा है. उन्होंने बताया कि इन्हें संबंधित राज्य पुलिस बलों को सौंप दिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. नेपाल में विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए एसएसबी ने सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी थी, ताकी नेपाल से कोई भारत में दाखिल न हो सके.

नेपाल की जेल से फरार चार कैदी पिथौरागढ़ से गिरफ्तार

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से एसएसबी की 55वीं बटालियन ने नेपाल की जेल से भागे चार कैदियों को झूलाघाट के पास देवताल पुलिस चौकी क्षेत्र से पकड़ा है. इन कैदियों को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वो टायर ट्यूब की मदद से अवैध रूप से काली नदी पार करने की कोशिश कर रहे थे. पकड़े गए चार कैदियों में से तीन पर दुष्कर्म के आरोप हैं, जबकि एक पर हत्या की सजा काट रहा था. नेपाल में जेन-डेज के हिंसक आंदोलन के बाद केपी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, इसके बाद वहां सुशीला कार्की के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन किया गया. 

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel