13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nepal Landslide : नेपाल में भूस्खलन, दो बस मलबे के साथ बही, 7 भारतीय सहित 60 से ज्यादा यात्री लापता

Nepal Landslide : नेपाल में भूस्खलन हुआ जिसके बाद दो बसें मलबे के साथ बह गईं. 65 यात्री लापता हैं जिनकी तलाश जारी है.

नेपाल में एक राजमार्ग पर भूस्खलन के बाद दो बसें मलबे के साथ बह गईं. इस हादसे के बाद 60 से अधिक यात्री लापता हैं. लापता यात्रियों में सात भारतीय नागरिक भी शामिल बताए जा रहे हैं. पुलिस के अनुसार, छह भारतीय लोगों की शिनाख्त संतोष ठाकुर, सुरेंद्र साह, आदित मियान, सुनील, शाहनवाज आलम और अंसारी के रूप में की गई है. हादसे के शिकार एक अन्य भारतीय की पहचान किया जाना अभी बाकी है.

प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नारायणगढ़-मुग्लिन सड़क खंड पर भूस्खलन में बस के बह गई. इसमें लगभग पांच दर्जन यात्रियों के लापता होने की खबर है. देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ और भूस्खलन के कारण संपत्तियों के नुकसान से मैं बहुत दुखी हूं. मैंने गृह प्रशासन सहित सरकार की सभी एजेंसियों को यात्रियों की खोज और प्रभावी बचाव का निर्देश दिया हूं.

उफनाई त्रिशूली नदी में बह गईं बसें

न्यूज पोर्टल ‘माईरिपब्लिका’ की खबर के अनुसार, 65 यात्रियों को ले जा रही दो बसें नेपाल के चितवन जिले के सिमलताल इलाके में नारायणघाट-मुगलिंग मार्ग पर भूस्खलन की चपेट में आने के बाद उफनाई त्रिशूली नदी में बह गईं. चितवन के मुख्य जिला अधिकारी इंद्र देव यादव ने हादसे की पुष्टि कर दी है. बचावकर्मी भूस्खलन के मलबे को हटाने का काम कर रहे हैं.

Read Also : Bihar Flood: नेपाल में भारी बारिश, बिहार में हाइअलर्ट, गंडक खतरे के निशान से ऊपर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें