16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेपाल में फेसबुक, एक्स, यूट्यूब बैन समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नकेल, इन छह को मिली राहत  

Nepal Bans Social Media: नेपाल सरकार ने 4 सितंबर 2025 को फेसबुक, एक्स, यूट्यूब समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है. सरकार का एक्शन उन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों हुआ है जिन्होंने सरकारी आदेश की अवहेलना की है. इससे पहले भी सूचना मंत्रालय की ओर से 28 अगस्त को सात दिनों का अल्टीमेटम दिया गया था.

Nepal Bans Social Media: नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कड़ा रुख अपनाते हुए फेसबुक, एक्स (X), यूट्यूब, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप समेत 26  ऐसे मंचों पर तत्काल बैन लगा दिया है.  यह कदम उन कंपनियों की ओर से नेपाल सरकार के साथ पंजीकरण प्रक्रिया पूरी न करने के कारण उठाया गया है. नेपाल के सूचना और संचार मंत्री पृथ्वी सुभा गुरंग ने कहा कि इन प्लेटफॉर्म्स को कई बार पंजीकरण के लिए सूचित किया गया था इसके बाद भी उन्होंने पंजीकरण नहीं कराया. इसलिए सरकार ने इन प्लेटफॉर्म्स को तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला किया है. हालांकि टिकटोक, वीबर और समेत कुछ और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को बंद नहीं किया गया है. सरकार ने बताया कि इन्होंने नेपाल सरकार के साथ पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर ली है. नेपाल सरकार ने यह कदम डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की निगरानी और जिम्मेदारी तय करने के लिए उठाया है.

सूचना मंत्रालय नेपाल ने जारी किया नोटिस

नेपाल की संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने गुरुवार (4 सितंबर) को एक सार्वजनिक नोटिस जारी कर कहा कि इन प्लेटफॉर्म्स को जरूरी पंजीकरण नहीं करने के कारण बंद किया गया है. नेपाल दूरसंचार प्राधिकरण को निर्देश दिए गए हैं कि इंटरनेट सेवा प्रदाताओं के माध्यम से इन प्लेटफॉर्म्स तक पहुंच को रोका जाए. द काठमांडू पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘यह कदम सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश और सोशल मीडिया उपयोग प्रबंधन निर्देशिका 2080 पर आधारित है, जो सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को अनिवार्य रूप से पंजीकृत करने का प्रावधान करता है.’ सरकार का तर्क है कि यह फैसला डिजिटल संप्रभुता, उपयोगकर्ता डेटा सिक्योरिटी, साइबर क्राइम नियंत्रण और कर वसूली तय करने के लिए किया गया है.

7 दिनों का दिया गया था अल्टीमेटम

सूचना मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि 28 अगस्त को सात दिनों का अल्टीमेटम दिया गया था, लेकिन मेटा (फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप), यूट्यूब, एक्स कॉर्प समेत अन्य प्रमुख कंपनियों ने कोई आवेदन नहीं किया. मंत्रालय ने बताया कि सिर्फ छह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने समय रहते पंजीकरण कराया, इस कारण इन्हें बैन नहीं किया है. इन छह प्लेटफॉर्म्स में टिक टॉक, वाइबर, विटक, निंबुज, पॉपो लाइव और टेलीग्राम शामिल हैं. सूचना मंत्रालय के प्रवक्ता गजेंद्र कुमार ठाकुर ने कहा “सूचीबद्ध पांच प्लेटफ़ॉर्म और निर्माणाधीन दो प्लेटफ़ॉर्म को छोड़कर, नेपाल के अंदर बाकी सभी प्लेटफ़ॉर्म निष्क्रिय कर दिए जा रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा “पंजीकरण पूरा करने वाले किसी भी प्लेटफ़ॉर्म को उसी दिन फिर से खोल दिया जाएगा.”

लाखों यूजर्स इस्तेमाल करते हैं सोशल साइट्स

नेपाल में सोशल मीडिया के अच्छे खासे यूजर्स हैं. इंटरनेट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक जुलाई 2025 तक नेपाल की जनसंख्या का करीब 51 फीसदी लोग फेसबुक के यूजर हैं. 2024 की शुरुआत में नेपाल में 13.50 मिलियन लोग सोशल मीडिया उपयोगकर्ता थे, जो कुल जनसंख्या का 43.5 फीसदी के बराबर थी.  आंकड़ों के मुताबिक नेपाल में सोशल मीडिया को लेकर लोगों का क्रेज बीते सालों में काफी बढ़ा है. 2021-2022 के दौरान नेपाल में सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं की संख्या में में 5.4 फीसदी का इजाफा हुआ था.

सरकार के कदम की हो रही आलोचना

26 सोशल मीडिया को बैन करने के सरकार के फैसले की राजनीतिक गलियारों में आलोचना भी हो रही है. ‘द काठमांडू पोस्ट’ की रिपोर्ट के मुताबिक संसद में मुख्य विपक्षी दल सीपीएन (माओवादी सेंटर) के मुख्य सचेतक हित राज पांडे सरकार के फैसले की निंदा की है और इसे आपत्तिजनक कहा है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सोशल मीडिया बंद करने से देश में अव्यवस्था फैल सकती है. 

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel