25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Coronavirus की चपेट शाही परिवार के 150 सदस्य, आइसोलेशन में गए किंग सलमान और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान

कोरोना वायरस की चपेट में सऊदी शाह सलमान और क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान सहित लगभग 150 शाही सदस्य आ चुके हैं. कोरोना वायरस के हमले के बाद ऊदी शाह सलमान और क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान आइसोलेशन में चले गये हैं.

कोरोना वायरस की चपेट में सऊदी शाह सलमान और क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान सहित लगभग 150 शाही सदस्य आ चुके हैं. कोरोना वायरस के हमले के बाद ऊदी शाह सलमान और क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान आइसोलेशन में चले गये हैं.

किंग फैसल स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के डॉक्टर शाही परिवार के इलाज में लगे हुए हैं और अस्पताल 500 अतिरिक्त बेड तैयार कर रहा है क्योंकि वहां कोरोना का खतरा बढ़ गया है. अस्पताल ने बताया, ‘पूरे देश से आने वाले वीआईपी मरीजों के लिए व्यवस्था तैयार की जा रही है.’

अस्पताल ने डॉक्टरों को पूरी तरह सतर्क रहने का संदेश दिया है, जिसमें कहा गया है संक्रमित यहां आएंगे. सिर्फ आपात केस को ही देखा जाएगा जो शाही परिवार से जुड़ा हुआ है. सऊदी में इस वायरस की वजह से अब तक 44 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 3,287 कोविड-19 से संक्रमित हैं.

कोरोना से दुनिया भर में 90 हजार से ज्यादा की मौत : दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी से बृहस्पतिवार (9 अप्रैल) को मृतकों की संख्या बढ़कर 91,830 पहुंच गई. यह जानकारी सरकारी सूत्रों से मिले आंकड़ों को एएफपी द्वारा जोड़ने पर सामने आई है। दुनिया के 192 देशों में इस संक्रमण के 1,563,847 घोषित मामले हैं. अबतक 345,849 लोग ठीक हो चुके हैं.

राष्ट्रीय अधिकारियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन से इकट्ठा की गई जानकारी में शायद संक्रमणों की वास्तविक संख्या का केवल एक अंश दर्शाता है. कई देश सिर्फ गंभीर मामलों की जांच कर रहे हैं। इटली में सबसे ज्यादा मौत हुई हैं जहां 18,279 लोगों ने दम तोड़ा है, जबकि संक्रमण के 143,626 मामले हैं. स्पेन में संक्रमण के 152,446 मामले हैं जिनमें से 15,238 लोगों ने दम तोड़ दिया है.

अमेरिका में संक्रमितों की तादाद सबसे ज्यादा है, जहां इस बीमारी ने 15,826 लोगों की जान ले ली. वहीं 449,555 लोग संक्रमित हैं. फ्रांस में 10,869 लोगों की मौत हुई और 112,950 लोग विषाणु का शिकार हुए हैं, इसके बाद ब्रिटेन में 7,097 लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ा है और पुष्ट मामलों की संख्या 60,733 है. चीन से यह संक्रमण शुरू हुआ था. वहां 3,335 मौत हुई हैं और 81,865 मामले हैं. 77,370 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए. सोमालिया ने भी ऐलान किया है कि कोरोना वायरस से एक की मौत हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें