NASA Merry Christmas: पूरी दुनिया क्रिसमस की खुशी में झूमती नजर आई. नासा ने भी इस खास मौके पर पूरी दुनिया को अनोखे अंदाज में बधाई दी. क्रिसमस के मौके पर अपनी शुभकामना संदेश में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इस बार पारंपरिक संदेश की जगह अंतरिक्ष से जुड़ी एक बेहद खूबसूरत नेबुला (Nebula) की तस्वीर शेयर की है. नासा का यह संदेश सोशल मीडिया पर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. नासा ने जो तस्वीर शेयर की है उसे ओमेगा या स्वान नेबुला नाम दिया गया है.
रंगीन गैस और धूल के बादल
नासा ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें रंग-बिरंगी गैस और धूल के बादल सितारों की रोशनी में चमकते नजर आ रहे हैं, जो किसी क्रिसमस ट्री या उत्सव की सजावट जैसे लग रहे हैं. नासा ने अपने क्रिसमस संदेश में लिखा- क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं, इस साल हम आपके लिए लाए हैं एक अद्भुत हंस. इस नेबुला मेसियर 17 (ओमेगा या स्वान नेबुला) की तस्वीर को नासा ने हबल टेलीस्कोप से ली है.
नासा की तस्वीर में क्या है संदेश
नासा ने क्रिसमस के मौके पर जो तस्वीर शेयर की है उसमें नई उम्मीद का संदेश है. यह भविष्य की संभावनाओं की प्रतीक की तरह है. जिस तरह से नेबुला से नए तारे का जन्म होता है, नई संरचनाएं बनती है उसी तरह की सोच से साथ नासा ने शायद यह तस्वीर शेयर की है. नासा के इस पोस्ट को दुनिया भर में पसंद किया गया है.
क्या होते हैं नेबुला?
नेबुला गैस और धूल के विशाल बादल होते हैं. इन्ही से नए तारों का जन्म होता है. इन्हें अंतरिक्ष की नर्सरी भी कहा जाता है. नेबुला में धूल कण के अलावा मुख्य रूप से हाइड्रोजन और हीलियम होते हैं. इसके अलावा इसमें प्लाज्मा के विशाल बादल होते हैं. नेबुला मरते हुए तारों के अवशेष होते हैं, इन्हीं के अवशेष से नए तारे का निर्माण होता है. ये खगोलीय पिंडों के निर्माण और विकास में काफी अहम भूमिका निभाते हैं.

