9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NASA Merry Christmas: अनोखे अंदाज में नासा ने दी क्रिसमस की बधाई, शेयर की नेबुला की तस्वीर

NASA Merry Christmas: क्रिसमस के मौके पर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इस बार लोगों को खास और अनोखे अंदाज में शुभकामनाएं दी है. नासा ने पारंपरिक संदेश के बदले अंतरिक्ष में मौजूद नेबुला की तस्वीर साझा की है. नासा के इस फोटो ने सोशल मीडिया पर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.

NASA Merry Christmas: पूरी दुनिया क्रिसमस की खुशी में झूमती नजर आई. नासा ने भी इस खास मौके पर पूरी दुनिया को अनोखे अंदाज में बधाई दी. क्रिसमस के मौके पर अपनी शुभकामना संदेश में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इस बार पारंपरिक संदेश की जगह अंतरिक्ष से जुड़ी एक बेहद खूबसूरत नेबुला (Nebula) की तस्वीर शेयर की है. नासा का यह संदेश सोशल मीडिया पर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. नासा ने जो तस्वीर शेयर की है उसे ओमेगा या स्वान नेबुला नाम दिया गया है.

रंगीन गैस और धूल के बादल

नासा ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें रंग-बिरंगी गैस और धूल के बादल सितारों की रोशनी में चमकते नजर आ रहे हैं, जो किसी क्रिसमस ट्री या उत्सव की सजावट जैसे लग रहे हैं. नासा ने अपने क्रिसमस संदेश में लिखा- क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं, इस साल हम आपके लिए लाए हैं एक अद्भुत हंस. इस नेबुला मेसियर 17 (ओमेगा या स्वान नेबुला) की तस्वीर को नासा ने हबल टेलीस्कोप से ली है.

नासा की तस्वीर में क्या है संदेश

नासा ने क्रिसमस के मौके पर जो तस्वीर शेयर की है उसमें नई उम्मीद का संदेश है. यह भविष्य की संभावनाओं की प्रतीक की तरह है. जिस तरह से नेबुला से नए तारे का जन्म होता है, नई संरचनाएं बनती है उसी तरह की सोच से साथ नासा ने शायद यह तस्वीर शेयर की है. नासा के इस पोस्ट को दुनिया भर में पसंद किया गया है.

क्या होते हैं नेबुला?

नेबुला गैस और धूल के विशाल बादल होते हैं. इन्ही से नए तारों का जन्म होता है. इन्हें अंतरिक्ष की नर्सरी भी कहा जाता है. नेबुला में धूल कण के अलावा मुख्य रूप से हाइड्रोजन और हीलियम होते हैं. इसके अलावा इसमें प्लाज्मा के विशाल बादल होते हैं. नेबुला मरते हुए तारों के अवशेष होते हैं, इन्हीं के अवशेष से नए तारे का निर्माण होता है. ये खगोलीय पिंडों के निर्माण और विकास में काफी अहम भूमिका निभाते हैं.

Also Read: Santa Claus: सेब और रेत से बनाई सांता क्लाज की अनोखी मूर्ति, सुदर्शन पटनायक ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, वीडियो

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel