NASA Mission Fail: भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर की धरती पर वापसी एक बार फिर टल गई है. पिछले 9 महीनों से अंतरिक्ष में फंसे इन दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने के लिए नासा का क्रू-10 मिशन लॉन्च किया जाना था, लेकिन तकनीकी दिक्कतों की वजह से इस मिशन को रोक दिया गया.
हाइड्रोलिक सिस्टम में गड़बड़ी बनी बाधा
नासा ने बयान जारी कर कहा कि क्रू-10 के हाइड्रोलिक सिस्टम में तकनीकी समस्या के कारण इसकी लॉन्चिंग को टाल दिया गया है. क्रू-10 का मुख्य उद्देश्य आईएसएस (इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन) पर मौजूद क्रू-9 को रिप्लेस करना है, जिसमें सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर शामिल हैं. नासा के अनुसार, क्रू-9 तब तक वापस नहीं लौट सकता जब तक कि क्रू-10 सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में नहीं पहुंच जाता.
डोनाल्ड ट्रंप ने जताई चिंता, एलन मस्क को सौंपी जिम्मेदारी
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी चिंता जताई है. उन्होंने आरोप लगाया कि जो बाइडेन प्रशासन ने इन दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में ही छोड़ दिया है. ट्रंप ने इस मुद्दे पर स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क से बात की और उनसे सुनीता और बुच को वापस लाने की जिम्मेदारी लेने का आग्रह किया. मस्क ने इस मिशन के लिए हामी भर दी थी, जिसके बाद स्पेस एक्स ने क्रू-10 मिशन की तैयारी शुरू कर दी थी. हालांकि, अब इस मिशन की लॉन्चिंग एक बार फिर से टाल दी गई है, जिससे सुनीता और बुच की धरती पर वापसी को लेकर नए सवाल खड़े हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें: आज इन राज्यों में होगी भयंकर बारिश! मौसम विभाग की बड़ी भविष्यवाणी
नई लॉन्चिंग डेट भी निश्चित नहीं
नासा के मुताबिक, क्रू-10 की लॉन्चिंग की संभावित नई तारीख 17 मार्च रखी गई है, लेकिन यह भी पूरी तरह से पक्की नहीं है. नासा का कहना है कि मिशन की लॉन्चिंग से पहले मौसम और अन्य तकनीकी फैक्टर्स को ध्यान में रखना जरूरी होगा.
पिछले साल जून में गए थे अंतरिक्ष
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने पिछले साल 5 जून को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए उड़ान भरी थी. यह मिशन बोइंग स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट के जरिए किया गया था, जिसे नासा और बोइंग ने संयुक्त रूप से क्रू फ्लाइट टेस्ट के तौर पर लॉन्च किया था. शुरुआत में योजना थी कि दोनों एस्ट्रोनॉट्स एक हफ्ते बाद धरती पर लौट आएंगे, लेकिन बोइंग स्टारलाइनर में तकनीकी गड़बड़ियों के कारण उनकी वापसी अब तक अटकी हुई है.
नासा और स्पेस एक्स लगातार इस स्थिति को सुधारने के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन क्रू-10 मिशन की देरी से सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की अंतरिक्ष यात्रा अनिश्चित काल के लिए लंबी हो सकती है. अब सभी की नजरें नासा की अगली घोषणा पर टिकी हैं, जिससे यह तय होगा कि आखिर कब ये दोनों अंतरिक्ष यात्री सुरक्षित धरती पर लौट पाएंगे.