14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Morocco Protests: सरकार के विरोध में सड़क पर उतरे Gen-Z, नेपाल स्टाइल में विरोध-प्रदर्शन, 2 लोगों की मौत

Morocco Protests: मोरक्को की सड़कों जोरदार आंदोलन चल रहा है. युवाओं ने पूरे देश में हाहाकार मचा है. स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था में सुधार और सरकार की फिजूलखर्ची के खिलाफ मोरक्को में आंदोलन छिड़ा है. बीते पांच दिनों से जेड जेड युवा प्रदर्शन कर रहे हैं. हिंसा में दो लोगों की जान भी जा चुकी है. कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया गया. पुलिसकर्मियों समेत सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. 400 से ज्यादा आंदोलनकारी को गिरफ्तार किया गया है.

Morocco Protests: नेपाल की तरह अब मोरक्को में जेन-जेड का आंदोलन जारी है. मोरक्को में युवा मौजूदा सरकार के विरोध में जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. बीते पांच दिनों से जेन-जेड का सड़कों पर हंगामा जारी है. युवा बुधवार को पांचवीं रात मोरक्को की राजधानी रबात से करीब 500 किलोमीटर दक्षिण स्थित लेक्लिया शहर में सड़कों पर उतरे. देखते ही देखते प्रदर्शन हिंसक हो गया, पुलिस को स्थिति पर काबू करने के लिए गोलीबारी करनी पड़ी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई.

पुलिस से हथियार छीनने के दौरान की गई फायरिंग

सरकारी समाचार एजेंसी ‘एमएपी’ ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि पुलिस ने आत्मरक्षा में कार्रवाई करते हुए दो उपद्रवियों को गोली मार दी. एजेंसी ने कहा कि जिन लोगों को गोली मारी गई, वे पुलिस के हथियार छीनने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि कोई भी प्रत्यक्षदर्शी इस खबर की पुष्टि नहीं कर सका है. इसके बाद भी विरोध प्रदर्शन और हिंसा व तोड़फोड़ जारी रही. पुलिस ने सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है.

02101 Ap10 02 2025 000018B
Morocco protests

क्यों हो रहा है मोरक्को में प्रदर्शन?

मोरक्को में प्रदर्शन की शुरुआत सरकार के 2030 के विश्व कप की तैयारी में बेतहाशा खर्च के विरोध में हुई. देखते ही देखते विरोध देशव्यापी हो गया. पूरे देश में जेन-जेड का आंदोलन छिड़ गया है. गुस्साए युवा शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार समेत कई मांग कर रहे हैं. न्यूज एजेंस एपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस आंदोलन का नेतृत्व के पीछे कोई संगठन या नेता नहीं है, नेपाल की तर्ज पर मोरक्को के युवा इंटरनेट के जरिए आंदोलन को खड़ा किया और देखते ही देखते यह देशव्यापी आंदोलन बन गया. इस कारण इसे मोरक्को का जेन-जेड प्रदर्शन कहा जा रहा है. कई शहरों में युवा सड़कों पर उतर गए हैं, और सुधार की मांग कर रहे हैं.

02101 Ap10 02 2025 000017B
Morocco protests

जेन-जेड ने मचाया तांडव

बीते पांच दिनों से मोरक्को की सड़कों पर हाहाकार मचा है. जेन जेड युवाओं के ग्रुप ने आगजनी की है. युवाओं का कहना है देश में शिक्षा और स्वास्थ्य का हालत खस्ता है और सरकार 2030 फीफा वर्ल्ड कप की तैयारियों पर अरबों खर्च कर रही है. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व आंदोलन का नेतृत्व जेन- Z 212 संगठन की ओर से किया जा रहा है. यह संगठन हाल में ही गठित किया गया है जो इंटरनेट और सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे से संपर्क कर रहे हैं.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel