Michigan Church Shooting: रविवार, 28 सितंबर की सुबह मिशिगन के ग्रैंड ब्लैंक टाउनशिप में स्थित चर्च ऑफ जीसस क्राइस्ट ऑफ लैटर-डे सेन्ट्स में एक ऐसा हादसा हुआ जिसने पूरे देश को हिला दिया. लोग रविवार की पूजा में जुटे थे कि तभी एक बंदूकधारी ने चर्च में घुसकर गोलीबारी शुरू कर दी. यह घटना सिर्फ चार लोगों की जान लेने तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि आठ अन्य लोग घायल हुए और चर्च में आग लग गई.
संदिग्ध की पहचान- अमेरिकी मरीन और पूर्व सैनिक
पुलिस ने गोलीबारी करने वाले संदिग्ध की पहचान 40 वर्षीय थॉमस जेकब सैन्फोर्ड के रूप में की, जो बर्टन शहर के रहने वाले थे. जांच में सामने आया कि उन्होंने चर्च के सामने अपनी गाड़ी घुसाकर हमला किया और जानबूझकर आग भी लगाई. थॉमस अमेरिकी मरीन कॉर्प्स का अनुभवी सैनिक था और 2004 से 2008 तक इराक में तैनात रहा. उनकी सैनिक पृष्ठभूमि के सबूत सोशल मीडिया पर भी देखे जा सकते हैं, जिसमें गाड़ी की नंबर प्लेट पर इराक में सेवा देने वाले सैनिक का स्टिकर लगा हुआ दिखाई दे रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल चर्चा- क्या थे ट्रंप समर्थक?
थॉमस जेकब सैन्फोर्ड के राजनीतिक झुकाव को लेकर सोशल मीडिया पर जोरदार चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है कि उनके घर के बाहर ‘ट्रंप-वेंस’ का साइनबोर्ड लगा हुआ था. वहीं, घटना स्थल पर उसी ट्रक में दो बड़े अमेरिकी झंडे दिख रहे थे. एक पोस्ट में दावा किया गया, “लोग कह रहे हैं कि मिशिगन चर्च में गोली चलाने वाले थॉमस जेकब सैन्फोर्ड की प्रॉपर्टी पर ट्रंप का साइनबोर्ड था.” हालांकि, जांच एजेंसियों ने अभी तक इन राजनीतिक संबधों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
अमेरिकी अधिकारियों की प्रतिक्रिया
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे “खतरनाक” और “अमेरिका में ईसाइयों पर एक और लक्षित हमला” बताया. उन्होंने कहा कि “हमारे देश में हिंसा की यह महामारी तुरंत खत्म होनी चाहिए.” FBI प्रमुख कश पटेल ने भी इस घटना को कायरतापूर्ण और आपराधिक कृत्य बताया.
Michigan Church Shooting: हमला क्यों?
हालांकि थॉमस जेकब सैन्फोर्ड ने यह हमला क्यों किया, इसका असली मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है. FBI ने भी अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और पोस्ट्स के बीच यह सवाल उठता है कि क्या संदिग्ध की सैनिक पृष्ठभूमि और राजनीतिक झुकाव इस घटना से जुड़े थे या यह केवल अफवाहें हैं.
य भी पढ़ें: ‘कोई सिलिकॉन वैली नहीं होती…’ मिचियो काकू का वीडियो वायरल, ट्रंप की नई फीस ने इंटरनेट पर मचाया तूफान

