कनाडा के हैमिल्टन शहर में 23 मार्च को सिटी हॉल के पास महात्मा गांधी की एक प्रतिमा को भारत विरोधी तत्वों द्वारा विरूपित और स्प्रे-पेंट करने मामले को लेकर वैंकूवर स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने कड़ी निंदा की है, इसे लेकर महावाणिज्य दूतावास से एक ट्वीट भी किया गया है.
घटना की तत्काल जांच की मांग
भारत के महावाणिज्य दूतावास की तरफ से किए गए ट्वीट में लिखा गया की "हम शांति के अग्रदूत महात्मा गांधीजी, साइमन फ्रेजर यूनिवर्सिटी बर्नाबी परिसर में तोड़फोड़ करने के जघन्य अपराध की कड़ी निंदा करते हैं तथा कनाडा के अधिकारियों से मामले की तत्काल जांच करने और अपराधियों को तेजी से न्याय दिलाने का आग्रह किया जाता है."
उत्तरी अमेरिका में बढ़ रही है ऐसी घटनाएं
वहीं हैमिल्टन पुलिस ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं, घटना 23 मार्च की है. आपको बताएं खालिस्तानी समर्थकों द्वारा भारतीय प्रतिष्ठानों और मंदिरों पर हमले उत्तर अमेरिकी राष्ट्र में बढ़े हैं. 2023 से, पूरे कनाडा में हिंदू मंदिरों पर हमले की घटनाएं शुरू हुई, जिसमें बर्बरता, आपत्तिजनक चित्र, सेंधमारी की करीब आधा दर्जन घटनाएं शामिल हैं. पिछले साल जुलाई में, ग्रेटर टोरंटो एरिया में रिचमंड हिल में विष्णु मंदिर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़ दिया गया था और विरूपित किया गया था.