Jeffrey Sachs On Trump Tariffs: अमेरिकी अर्थशास्त्री जेफरी सैक्स ने टैरिफ न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में कहा- ” टैरिफ अमरिकी विदेश नीति के हितों के लिए बहुत ही आत्मघाती कदम है. अमेरिका और भारत के बीच वर्षों से सुधरते संबंध हमारी आंखों के सामने खत्म होते जा रहे हैं. यह अक्षमता चौंकाने वाला है. अमेरिकी सरकार की अक्षमता देखता हूं तो मुझे कभी आश्चर्य नहीं होता. लेकिन मैं कहूंगा कि यह उस स्तर तक पहुंच गया है जिसे देखकर मुझे वास्तव में आश्चर्य हुआ.”
टैरिफ अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए विनाशकारी
जेफरी सैक्स ने कहा- “टैरिफ अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए विनाशकारी है. यह अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है. यह अमेरिकी संविधान के खिलाफ है. हमारे यहां एक व्यक्ति का शासन नहीं है. संविधान के अनुच्छेद 1, खंड 8 के तहत टैरिफ लगाना अमेरिकी कांग्रेस की जिम्मेदारी है. वास्तव में अब अमेरिकी अपीलीय अदालत में एक मुकदमा चल रहा है. जिसमें कहा गया कि ट्रंप ने ये टैरिफ लगाकर कानून का उल्लंघन किया है. इस बात की पूरी संभावना है कि ट्रंप की पूरी टैरिफ व्यवस्था को असंवैधानिक माना जाएगा. अब मुझे कहना होगा कि अमेरिका में हमारी अदालतें हमें विफल कर रही हैं. हम एक व्यक्ति शासन की ओर बढ़ रहे हैं. तो हम देखेंगे कि क्या संवैधानिक व्यवस्था वास्तव में कायम है. लेकिन किसी भी समझदार और इमानदार न्यायविद विवेक के आधार पर अदालतें यही कहेंगी कि यह एक व्यक्ति द्वारा सत्ता का गंभीर अतिक्रमण है.”
ट्रंप संविधान, कांग्रेस और न्यायलयों की अवहेलना कर रहे हैं : जेफरी सैक्स
ट्रंप पर हमला जारी रखते जेफरी सैक्स ने कहा, “अमेरिकी संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार आप आपातकाल की घोषणा करके अपनी इच्छानुसार कुछ भी नहीं कर सकते. लेकिन ट्रंप तो यही कर रहे हैं. वह संविधान, कांग्रेस और न्यायलयों की अवहेलना कर रहे हैं. और यह देखना अभी बाकी है कि क्या वह अमेरिकी राजनीतिक प्रणाली में सफल हो पाते हैं या नहीं. यह सब कहने के बाद आर्थिक दृष्टीकोण से और भू-राजनीतिक दृष्टिकोण से ट्रंप की नीतियां असफल होने के लिए अभिशप्त हैं. वे अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार नहीं ला पाएंगे. वे अमेरिका को भू-राजनीतिक रूप से अलग-थलग कर देंगे.”
अमेरिका रूस-यूक्रेन युद्ध को भड़काने वाला प्रमुख कारक : जेफरी सैक्स
जेफरी सैक्स ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर कहा- “अमेरिका यह सोचता है कि वह दुनिया के हर हिस्से पर अपना दबदबा कायम कर सकता है. ट्रंप को लगता है कि रूस-यूक्रेन युद्ध में शांति की शर्तें तय कर सकते हैं. वह जो कर रहे हैं और जो उन्हें करना चाहिए वह यह है कि वह कहें कि अमेरिका इस युद्ध में पक्षकार नहीं है. क्योंकि अमेरिका न केवल यूक्रेन में युद्ध में पक्षकार रहा है, बल्कि वह युद्ध को भड़काने वाला प्रमुख कारक भी रहा है. यह युद्ध इसलिए हुआ क्योंकि अमेरिका ने नाटो पर प्रतिबंध लगाने का प्रयास किया और नाटो विस्तार के उद्देश्य ये 2014 में यूक्रेन सरकार को उखाड़ फेंका.”
कौन हैं जेफरी सैक्स ?
जेफरी सैक्स अमेरिकी अर्थशास्त्री, शिक्षाविद और लेखक हैं. जेफरी वैश्विक गरीबी, आर्थिक विकास और जलवायु परिवर्तन पर अपने काम के लिए जाने जाते हैं. वह कोलंबिया विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं.

