13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Japan Mount Fuji AI Video: राख, अंधेरा और तबाही… एआई वीडियो से कांपा जापान!

Japan Mount Fuji AI Video: जापान सरकार ने माउंट फुजी ज्वालामुखी पर एआई-जनरेटेड वीडियो जारी कर नागरिकों को आपदा से निपटने के लिए तैयार रहने की सलाह दी है. 300 साल से शांत यह ज्वालामुखी अगर फटा तो करोड़ों लोग प्रभावित होंगे. वीडियो से लोग डर भी गए हैं.

Japan Mount Fuji AI Video: जापान में पिछले तीन शताब्दियों ( 300 सालों) से शांत पड़े माउंट फुजी को लेकर एक एआई-जनरेटेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह वीडियो जापान सरकार ने खुद शेयर किया है, जिसका मकसद लोगों को संभावित खतरे और आपदा से बचाव के लिए तैयार करना है. हालांकि वीडियो को देखने के बाद कई लोग घबरा गए हैं और सोशल मीडिया पर सवाल पूछने लगे हैं.

विस्फोट से 3.7 करोड़ लोग प्रभावित हो सकते हैं (Japan Mount Fuji)

टोक्यो मेट्रोपॉलिटन सरकार ने चेतावनी दी है कि अगर माउंट फुजी में अचानक विस्फोट होता है, तो लगभग 3.7 करोड़ लोग इसकी चपेट में आ सकते हैं. बताया गया है कि विस्फोट की स्थिति में 100 किलोमीटर तक का इलाका राख से ढक जाएगा और आसमान में अंधेरा छा जाएगा. इससे बिजली संकट, भोजन की कमी और गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं खड़ी हो सकती हैं. खासतौर पर सांस से जुड़ी बीमारियां तेजी से फैलने का खतरा है.

हमेशा तैयार रहने की दी सलाह (Mount Fuji AI Video)

वीडियो के अंत में संदेश दिया गया है कि इस तरह की प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए लोगों को हर समय तैयार रहना चाहिए. नागरिकों को अपने पास फर्स्ट ऐड किट रखने और जरूरी चीजें जमा करने की सलाह दी गई है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल माउंट फुजी में विस्फोट के कोई संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन एहतियात बरतना बेहद जरूरी है.

लोग हुए कन्फ्यूज और डरे (Volcano Warning)

वीडियो के सामने आने के बाद कई लोग असमंजस में हैं. एक यूजर ने पूछा, “क्या सच में हमारे ऊपर 10 सेंटीमीटर मोटी राख गिरने वाली है?” वहीं, टोक्यो प्रशासन का कहना है कि अब तक किसी ने इस वीडियो पर औपचारिक आपत्ति दर्ज नहीं कराई है. अधिकारियों ने दोहराया कि इसका उद्देश्य केवल जागरूकता फैलाना है.

प्राकृतिक आपदाओं से जूझता जापान (Japan Mount Fuji AI Video)

जापान वैसे भी प्राकृतिक आपदाओं की मार झेलने वाला देश है. यहां भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट आम घटनाएं हैं. इसके अलावा बाढ़ और भूस्खलन का खतरा भी हमेशा बना रहता है. पिछले साल ही जापान की आपदा एजेंसी ने मेगाक्वेक का अलर्ट जारी किया था. दुनिया में मौजूद करीब 1,500 सक्रिय ज्वालामुखियों में से 111 जापान में हैं. इनमें से माउंट फुजी सबसे ऊंचा और ऐतिहासिक रूप से सबसे चर्चित ज्वालामुखी है. पहले यहां औसतन हर 30 साल में विस्फोट होता था, लेकिन पिछले 300 वर्षों से यह शांत है.

इसे भी पढ़ें: जापान में गूंजा मोदी विजन, टैलेंट और टेक ही बदलेंगे दुनिया

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel