21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jaishankar Meet Rubio: टैरिफ और H-1B वीजा विवाद के बीच डॉ जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो के बीच अहम बैठक, जानें क्या हुई बात

Jaishankar Meet Rubio: अमेरिका के साथ जारी टैरिफ और एच-1बी वीजा विवाद के बीच भारतीय विदेश मंत्री डॉ जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो के बीच अहम बैठक हुई. इस दौरान अमेरिका ने दोहराया कि उसके लिए भारत बेहद खास है.

Jaishankar Meet Rubio: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मुलाकात की. उस दौरान दोनों नेताओं के बीच विभिन्न द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत हुई. यह अहम बैठक ऐसे समय में हुई जब संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) का उच्च-स्तरीय 80वां सत्र शुरू होने वाला है.

लोटे न्यूयॉर्क पैलेस में हुई जयशंकर और रुबियो के बीच बैठक

लोटे न्यूयॉर्क पैलेस में रुबियो और जयशंकर के बीच यह बैठक रूस से तेल की खरीद को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाए जाने के बाद, आमने-सामने की पहली मुलाकात है. इसके साथ ही भारत पर अमेरिका द्वारा लगाया गया टैरिफ बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया है. इसके अलावा अमेरिका में विदेशी पेशेवरों के लिए नए एच-1बी वीजा आवेदनों पर एक लाख डॉलर का शुल्क लगाया गया है.

अमेरिका ने दोहराया, भारत उसके लिए बेहद खास

जयशंकर और रुबियो के बीच बैठक के बाद अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा, “विदेश मंत्री रुबियो ने दोहराया कि भारत, अमेरिका के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण संबंध है. उन्होंने व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, फार्मास्यूटिकल्स, महत्वपूर्ण खनिजों और द्विपक्षीय संबंधों से संबंधित अन्य मुद्दों सहित अनेक मुद्दों पर भारत सरकार की निरंतर भागीदारी की सराहना की.” “रुबियो और विदेश मंत्री जयशंकर इस बात पर सहमत हुए कि संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत क्वाड के माध्यम से एक स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे.”

अमेरिकी विदेश मंत्री के साथ बैठक के बाद जयशंकर ने किया ट्वीट

अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो के साथ बैठक के बाद भारतीय विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने एक्स पर लिखा, ‘‘आज सुबह (सोमवार) न्यूयॉर्क में विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मिलकर अच्छा लगा. हमारी बातचीत में वर्तमान चिंता के कई द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई. प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में प्रगति के लिए निरंतर जुड़ाव के महत्व पर सहमति बनी. हम संपर्क में बने रहेंगे.’’

यूएनजीए मंच को संबोधित करेंगे जयशंकर

विदेश मंत्री जयशंकर संयुक्त राष्ट्र महासभा के उच्च-स्तरीय सत्र में हिस्सा लेने के लिए रविवार को न्यूयॉर्क पहुंचे थे. वह सत्र के इतर द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकें करेंगे और 27 सितंबर को आम बहस में यूएनजीए मंच से राष्ट्रीय वक्तव्य देंगे.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel