16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jailbreak in Nepal: जेल में लगाई आग, मुख्य द्वार को तोड़ा, नेपाल की विभिन्न जेल से 7,000 से ज्यादा कैदी फरार

Jailbreak in Nepal: नेपाल में जोरदार प्रदर्शन के बीच कई जेलों स हजारों कैदी फरार हो गए हैं. जेल में कैदियों ने पहले आग लगाई इसके बाद मुख्य दरवाजे को तोड़कर फरार हो गए. कई जेलों में सुरक्षाकर्मियों और कैदियों के बीच झड़प भी हुई. पश्चिमी नेपाल की एक जेल में सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प में कम से कम पांच किशोर बंदियों की मौत हो गई, आंकड़ों के मुताबिक 7000 से अधिक कैदी जेल से फरार हो गए हैं.    

Jailbreak in Nepal: नेपाल में Gen-Z के भारी विरोध प्रदर्शनों के बीच हजारों कैदी जेल से फरार हो गए हैं. इस दौरान कई जेलों में कैदियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प भी हुई. पश्चिमी नेपाल की एक जेल में सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प में कम से कम पांच किशोर बंदियों की मौत हो गई, जबकि सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के दौरान देश भर की विभिन्न जेलों से 7000 से अधिक कैदी फरार हो गए. सरकार के खिलाफ जारी प्रदर्शन में पूरे देश में काफी उथल-पुथल मची हुई है. कैदियों ने विरोध-प्रदर्शनों का फायदा उठाया और जेलों से भागने की कोशिश की, जिसके बाद मंगलवार से कई जेलों में सुरक्षाकर्मियों और कैदियों के बीच झड़पें हुईं. द राइजिंग नेपाल अखबार की एक रिपोर्ट के मुताबिक “मंगलवार रात बांके के बैजनाथ ग्रामीण नगरपालिका-3 में स्थित नौबस्ता क्षेत्रीय जेल के नौबस्ता बाल सुधार गृह में सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प में पांच किशोर बंदियों की मौत हो गई. झड़प में चार गंभीर रूप से घायल हो गए.”

7000 से ज्यादा कैदी जेल से फरार

अखबार माय रिपब्लिका की रिपोर्ट के मुताबिक देश भर की विभिन्न जेलों से लगभग 7,000 कैदी फरार हो गए हैं. गृह मंत्रालय के सूत्रों का हवाला देते हुए अखबार ने कहा कि दिल्लीबाजार जेल (1,100), चितवन (700), नक्खू (1,200), सुनसरी में झुम्पका (1,575), कंचनपुर (450), कैलाली (612), जलेश्वर (576), कास्की (773), डांग (124), जुमला (36), सोलुखुम्बु (86), गौर (260), और बजहांग (65) सहित कई जेलों से कैदियों के भागने की खबरें हैं. अखबार ने एक अलग खबर में बताया कि दक्षिणी नेपाल के बागमती प्रांत के सिंधुलीगढ़ी स्थित जिला जेल से 43 महिलाओं सहित सभी 471 कैदी फरार हो गए. जेल प्रशासन के अनुसार, कैदियों ने बुधवार सुबह जेल के अंदर आग लगा दी और मुख्य द्वार तोड़कर फरार हो गए.

प्रदर्शनकारियों ने जमकर की तोड़फोड़

नेपाल में बीते दो दिनों से जेन जेड की ओर से जोरदार प्रदर्शन हो रहा है. सरकार-विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के कारण के कारण पी ओली को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को संसद, राष्ट्रपति कार्यालय, प्रधानमंत्री आवास, सरकारी भवनों, राजनीतिक दलों के कार्यालयों और वरिष्ठ नेताओं के घरों में आग लगा दी थी. पूरे देश में जमकर बवाल हो रहा है. भ्रष्टाचार के मुद्दे पर और सोशल मीडिया पर सरकार के प्रतिबंध के खिलाफ बीते सोमवार को युवाओं के प्रदर्शन के दौरान पुलिस कार्रवाई में कम से कम 19 लोगों की मौत के बाद सैकड़ों प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री ओली के इस्तीफे की मांग को लेकर उनके कार्यालय में घुस गए थे, जिसके तुरंत बाद मंगलवार को उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया. सोशल मीडिया पर प्रतिबंध सोमवार रात हटा लिया गया था. हालांकि, उनके इस्तीफे के बाद भी प्रदर्शन जारी रहा. 

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel