26.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यायिक प्रणाली में बदलाव का इजराइल में विरोध, PM नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री को हटाया, सड़को पर उतरे लोग

जराइल में न्यायिक प्रणाली में आमूल-चूल बदलाव का विरोध करने पर रक्षा मंत्री को बर्खास्त कर दिया गया. वहीं, इस योजना के खिलाफ इजरायल में ऐतिहासिक विरोध प्रदर्शन हो रहा है. हजारों लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा.

इजराइल में न्यायिक प्रणाली में आमूल-चूल बदलाव की रूपरेखा का विरोध करना रक्षा मंत्री योआव गैलेंट भारी पड़ गया. योजना का विरोध करने और उसे टालने का अनुरोध करने पर इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री को बर्खास्त कर दिया. गौरतलब है कि गैलेंट ने एक दिन पहले न्यायिक प्रणाली में आमूल-चूल बदलाव की धुर दक्षिणपंथी सरकार की विवादास्पद योजना को तत्काल और अस्थायी रूप से टालने का आह्वान किया था.

इजराइल के पूर्व सैन्य जनरल रह चुके हैं गैलेंट: बता दें, गैलेंट इजरायल के पूर्व सैन्य जनरल रह चुके हैं. इसके अलावा गैलेंट नेतन्याहू की सत्तारूढ़ लिकुड पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. इस मामले में गैलेंट ने कहा था कि वह चिंतित हैं कि न्यायपालिका में आमूल-चूल परिवर्तन करने की योजना देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकती है.

इजरायल में ऐतिहासिक विरोध: गौरतलब है कि इस योजना के खिलाफ इजरायल में ऐतिहासिक विरोध प्रदर्शन हो रहा है. हजारों लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा. यह योजना नेतन्याहू को बचाने के लिए बनाई गई है. बता दें, इस समझौते के तहत पीएम नेतन्याहू पर उनके खिलाफ दर्ज भ्रष्टाचार के मुकदमों के दौरान न्यायपालिका में दखलअंदाजी करने पर रोक लगाई गई है.

Also Read: CNG-PNG Price: फिर बढ़ेंगे सीएनजी-पीएनजी के दाम! 1 अप्रैल को सरकार ले सकती है बड़ा फैसला

क्या है मामला: गौरतलब  है कि इजराइल सरकार एक नया कानून लाने पर विचार कर रही है. इस कानून के तहत न्यायपालिका की शक्ति कमजोर होगी. विपक्षी दलों के नेता इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीते शनिवार को भी हजारों लोग सड़कों पर उतर गए. राजधानी तेल अवीव की सड़कों पर आंदोलन जोर पकड़ने लगा. कानून के विरोध में लोगों ने नारेबाजी की. देखते ही देखते हालात इतनी बिगड़ गई को पुलिस के प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा. 

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें