27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Israel Lebanon War: इजरायली सेना लेबनान में घुसी, हिजबुल्लाह के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमला जारी

Israel Lebanon War: इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले शुरू कर दिए हैं.

Israel Lebanon War: इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले शुरू कर दिए हैं. मंगलवार को जारी बयान में इजरायली सेना ने बताया कि उसने सीमित जमीनी ऑपरेशन शुरू किया है, जो कि लेबनानी आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के खिलाफ एक नया मोर्चा है. इजरायली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने बताया कि वह अपनी सीमा के करीब हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बना रही है, जिसमें एयरफोर्स और आर्टिलरी यूनिट्स जमीनी सेना का साथ दे रही हैं. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि यह ऑपरेशन कितने समय तक चलेगा, लेकिन यह जरूर बताया कि इसकी तैयारी और ट्रेनिंग पिछले कुछ महीनों से चल रही थी.

आईडीएफ के बयान के अनुसार, जिन ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है, वे इजरायली सीमा से लगे गांवों में स्थित हैं और उत्तरी इजरायल में रहने वाले लोगों के लिए तात्कालिक खतरा हैं. यह हमला राजनीतिक मंजूरी मिलने के बाद शुरू हुआ और इसे हिजबुल्लाह के खिलाफ एक उन्नत स्तर का युद्ध कहा जा रहा है. इससे पहले, अमेरिकी अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि इजरायल ने हिजबुल्लाह के खिलाफ सीमित जमीनी अभियान शुरू किया है. अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने बताया कि इजरायल ने अमेरिका को सूचित किया है कि यह अभियान सीमा पर हिजबुल्लाह के संसाधनों को नष्ट करने के लिए चलाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: LPG Price: आज से मंहगा हुआ LPG सिलेंडर, त्योहारों से पहले महंगाई का झटका, जानें क्या है रेट 

इजरायल द्वारा तीन इमारतों को खाली करने के आदेश के बाद लेबनान की राजधानी बेरुत और दक्षिणी उपनगरों में हवाई हमलों की आवाजें सुनी गई हैं. वहां धुएं के गुबार उठ रहे हैं, और माना जाता है कि हिजबुल्लाह की इन क्षेत्रों में मजबूत पकड़ है. हालांकि, अब तक इजरायली सेना और हिजबुल्लाह आतंकियों के बीच सीधी जमीनी मुठभेड़ की खबर नहीं आई है. गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से ही इजरायल और हिजबुल्लाह ने एक-दूसरे पर जवाबी हमले किए हैं, जिसके चलते दोनों देशों में बड़ी संख्या में लोग विस्थापित हो चुके हैं.

इजरायल ने कहा है कि वह तब तक हिजबुल्लाह पर हमले जारी रखेगा, जब तक कि लेबनान सीमा का क्षेत्र परिवारों के लिए सुरक्षित नहीं हो जाता. वहीं, हिजबुल्लाह ने भी रॉकेट हमले जारी रखने की कसम खाई है. हिजबुल्लाह ने सोमवार को कहा कि भले ही उसके शीर्ष नेता, जैसे हसन नसरल्लाह, अली काराकी और आईआरजीसी के वरिष्ठ कमांडर अब्बास निलफोरुशान मारे जा चुके हैं, लेकिन वह संघर्ष से पीछे नहीं हटेगा. हिजबुल्लाह के कार्यकारी नेता नईम कासिम ने कहा कि अगर इजरायल जमीनी हमला करने का फैसला करता है, तो प्रतिरोध बल भी तैयार हैं. कासिम ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि इजरायल अपने लक्ष्यों में सफल नहीं होगा और यह लड़ाई हिजबुल्लाह ही जीतेगा. साथ ही, उन्होंने गाजा का समर्थन जारी रखने का वादा किया.

इसे भी पढ़ें: Weather Forecast: चक्रवाती तूफान मचाएगा हाहाकार! दुर्गा पूजा के दौरान 10 राज्यों में भयंकर बारिश का हाई अलर्ट 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें