7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमास की कमर तोड़ना चाहता है इजराइल, खड़ी कर रहा है सीमा पर सेना, जानिए कौन हैं फलस्तीन के मददगार

Israel vs Palestine Face off, War with Hamas, Gaza Attack: बीते 7 मई से गाजा में जो हिंसा शुरू हुई वो धीरे धीरे युद्ध में तब्दील होता जा रहा है. एक तरफ इजराइल खड़ा है. तो दूसरी और फलीस्तीन और उसका सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन हमास है. पूरी दुनिया शांति की अपील कर रही है. लेकिन इजराइल और हमास के बीच जंग के हालात गहराते जा रहे हैं.

Israel vs Palestine Face off, War with Hamas, Gaza Attack: बीते 7 मई से गाजा में जो हिंसा शुरू हुई वो धीरे धीरे युद्ध में तब्दील होता जा रहा है. एक तरफ इजराइल खड़ा है. तो दूसरी और फलीस्तीन और उसका सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन हमास है. पूरी दुनिया शांति की अपील कर रही है. लेकिन इजराइल और हमास के बीच जंग के हालात गहराते जा रहे हैं. हमास की ओर से दनादन रॉकेटों की बारिश की जा रही है, तो इजराइल हवाई हमलों के साथ गोले दाग रहा है. ऐसे में लगने लगा है कि लड़ाई लंबी भी खिंच सकती है.

आसान नहीं होगी जंगः इजराइल और फलास्तीन के बीच इस बार जंग के जो हालात बन रहे हैं वो काफी भयावह भी हो सकते हैं. इजराइल और अरब देशों की दुश्मनी का इतिहास पुराना है. कई बार इनके बीच भीषण जंग भी हो चुके हैं. और हर बार जीत इजराइल की ही हुई है. हमास ताकत में इजराइल के बराबर तो नहीं है लेकिन उसके पास लंबी लड़ाई लड़ने के लिए मसाइलों का जखीरा है. और अरब के देश उसकी मदद के लिए आगे भी बढ़ रहे हैं.

कितना ताकतवर है हमासः हमास के पास रॉकेट और मिसाइलों का बड़ा जखीरा है. उसके पास कास्सम मिसाइलों का बड़ा स्टॉक है. यह 10 किमी तक मार कर सकती हैं. इसके अलावा हमास के पास कुद्स 101 मिसाइलें भी बड़ी संख्या में है. यह करीब 16 किलोमीटर तक मार कर सकता हैं. उसके पास ग्रैड सिस्टम और सेजिल 55 जैसी मिसाइलें भी हैं. जो 55 किमी रेंज तक मार कर सकती है.

अधिक दूरी तक मार करने वाली मिसाइलेः हमास के पास अधिक दूरी तक मार करने वाली कई मिसाइले भी हैं, जिससे वो इसराइल के अंदर तक मार कर सकता है. इसमें एम-75 जो 75 किमी तक मार कर सकता है. फज्र और और 160 जो 1 सौ से लेकर 120 किमी तक मार कर सकता है. इसके अलावा महास के पास मोर्टार भी है.

इस्लामिक देशों से मददः इसके अलावा हमास को अरब देशों से मदद भी मिल रही है. किसी मुद्दे पर हो न हो इजराइल के मसले पर पूरा इस्लामिक मुल्क एक हो जाता है. इसके अलावा फलीस्तीन को इरान सीरीया समेत कई और देशों से मदद मिल रही है. कुछ जानकारों का कहना है कि इरान उसे मिसाइल भी सप्लाई कर रहै है और हमास के हथियारों के कारखानों को भी चलाने में मदद कर रहा है.

इजराइल ने की जमीन पर लड़ाई की तैयारीः हिंसा और रॉकेट फायरिंग से नाराज इजराइल इस बार हमास और फलीस्तीन को सबक सिखाने के मूड में है. इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतान्याहू ने साफ कर दिया है कि यह लड़ाई जल्दी खत्म नहीं होगी. जमीनी लड़ाई के लिए उसने अपनै सैनिकों को सीमा पर तैनात कर दिया है. इजराइली टैंक गाजा पट्टी पर गोले बरसाने को तैयार खड़े हैं. 9 हजार सैनिक हमला करने के आदेश का इंतजार कर रहे हैं.

पांच दिनों से हो रहे हैं हमलेः यूं तो दोनों देशों के बीच तनातनी 7 मई से ही चल रहा है. लेकिन बीते 5 दिनों से लगातार रॉकेट और हवाई हमले हो रहे हैं. इन चार दिनों में हमास की ओर से करीब 2 हजार रॉकेट दागे जा चुके हैं. वहीं, इजराइल लगातार गोले बरसा रहा है, और हवाई हमले कर रहे है. इजराइल के हमले में फलीस्तीन के कई इमारत ध्वस्त हो चुके हैं, और दर्जनों लोग मारे गए हैं.

इजराइल ने हमास के सैकड़ों ठिकानों पर की बमबारीः दोनों ओर से हमले हो रहे है. हमास के हमलों को इजराइल की ढाल आयरस डोम रास्ते में ही विफल कर दे रही है. लेकिन, इजराइल की एयर स्ट्राइक का हमास के पास कोई जवाब नहीं है. इजरायल अबतक गाजा में सैकड़ों ठिकानों पर बम बरसा चुका है. जिससे हमास को भारी नुक्सान उठाना पड़ा है.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें