24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

उप-समुद्री प्राकृतिक गैस पाइपलाइन को ओमान से भारत तक बढ़ा सकता है ईरान

बयान में उप विदेश मंत्री के हवाले से बताया गया कि आर्थिक प्रतिबंधों के बावजूद, भारत ईरान के शीर्ष पांच व्यापार भागीदारों में शामिल है. उन्होंने कहा- भारत को हमारा निर्यात 2022 में 60 प्रतिशत बढ़ा है.

Natural Gas Pipeline From Oman To India: ईरान समुद्र से गुजरने वाली प्राकृतिक गैस पाइपलाइन को ओमान से भारत तक बढ़ाने पर विचार कर सकता है. ईरान के आर्थिक संबंधों के उप विदेश मंत्री मेहदी सफारी ने आज एक बयान में यह बात कही. सफारी ने कल शाम एमवीआईआरडीसी (MVIRDC) वर्ल्ड ट्रेड सेंटर मुंबई की एक बैठक में कहा- ईरान पहले ही ओमान तक इस प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का निर्माण कर रहा है, जिसे भारत में पोरबंदर तक बढ़ाया जा सकता है.

भारत ईरान के शीर्ष पांच व्यापार भागीदारों में शामिल

एमवीआईआरडीसी वर्ल्ड ट्रेड सेंटर मुंबई ने एक बयान में कहा कि सफारी इस साल 7-10 मई के बीच तेहरान में आयोजित होने वाले Iran Expo 2023 के प्रचार और 11 प्रमुख श्रेणियों में व्यापार तथा निवेश को बढ़ावा देने के लिए मुंबई आए थे. बयान में उप विदेश मंत्री के हवाले से बताया गया कि आर्थिक प्रतिबंधों के बावजूद, भारत ईरान के शीर्ष पांच व्यापार भागीदारों में शामिल है. उन्होंने कहा- भारत को हमारा निर्यात 2022 में 60 प्रतिशत बढ़ा है.

भारत की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध

पिछले दो महीनों में यह 90 प्रतिशत बढ़ा है. इसका मतलब है कि कच्चे तेल के साथ ही दूसरी वस्तुओं का व्यापार भी बढ़ रहा है. ईरान भारत की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. उप-विदेश मंत्री ने कहा कि- भारत आने का उनका एक मकसद ईरान के दक्षिण में स्थित चाबहार बंदरगाह को बढ़ावा देना था, ताकि इसके जरिए भारत, मध्य एशिया, कॉकेशस क्षेत्र (ब्लैक सी और कैस्पियन सागर के बीच का क्षेत्र) और यूरोपीय बाजारों तक पहुंच कायम कर सके.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें