38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Iran Israel War: ईरान-इजराइल युद्ध में कौन किस पर पड़ेगा भारी, जानें किसके पास कितने हथियार

Iran Israel War: ईरान ने रविवार को इजराइल पर सीधा हमला कर दिया है. तेहरान ने मिसाइल और ड्रोन से इजराइल पर अटैक किया. ईरान के हमले की अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी समेत कई देशों ने निंदा की है. वहीं इस हमले के बाद खाड़ी क्षेत्र में बड़े युद्ध का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में अगर ईरान और इजराइल में सीधी लड़ाई होगी तो कौन किसपर भारी पड़ेगा, इस रिपोर्ट से समझते हैं.

Iran Israel War: दमिश्क में हाल के दिनों में हुए हवाई हमले का बदला ईरान ने इजराइल पर मिसाइल और ड्रोन अटैक कर लिया है. हालांकि इस हमले के बाद खाड़ी देशों के साथ-साथ दुनिया की शांति भंग होने का खतरा मंडराने लगा है. ईरान के हमले के बाद इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि इजराइल इस हमले का हिसाब लेगा. ऐसे में अगर खाड़ी क्षेत्र के दो शक्तिशाली देश ईरान और इजराइल में पूर्ण रूप से जंग छिड़ती है  तो इसका व्यापक असर पूरी दुनिया में पड़ेगा. वहीं इस हमले के साथ दुनिया में अब तीन मोर्चे में जंग छिड़ गई है. एक तरफ रूस और यूक्रेन में लंबे समय से युद्ध हो रहा है. इसके बाद इजराइ और हमास की जंग और अब ईरान ने हमला कर एक नया मोर्चा खोल दिया है.

ईरान और इजराइल दोनों ताकतवर देश

खाड़ी क्षेत्र में ईरान और इजराइल की गिनती ताकतवर देशों के रूप में होती है. ईरान को दुनिया की 14वीं सबसे बड़ी मिलिट्री ताकत वाले देश में गिना जाता है. ईरान की सेना में करीब 6,10,000 लाख सैनिक हैं. वहीं दो लाख रिजर्व सेना भी है. जो युद्ध के लिए पूरी तरह से ट्रेंड है. वहीं, इन ईरानी हमले के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमने देश के डिफेंस सिस्टम को काम पर लगा दिया है. हम किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. नेतन्याहू ने कहा है कि संकट की इस घड़ी में हमारा साथ देने वाले अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस सहित सभी देशों की हम सराहना करते हैं.

ईरान-इजराइल में कौन किस पर भारी

ईरान और इजराइल के बीच खुलकर युद्ध हुआ तो कौन किस पर भारी पड़ेगा यह कहना काफी मुश्किल है. दोनों देश हथियारों के मामले में ताकतवर हैं. एक नजर डालते है किसके पास कितने हथियार हैं और किसके पास ज्यादा आर्मी है. World of Statistics के एक आंकड़े के मुताबिक दोनों देशों की ताकत की एक तुलना इस प्रकार हो सकती है.

लड़ाकू विमान
ईरान के पास कुल 186 लड़ाकू विमान हैं.
इजराइल के पास 241 लड़ाकू विमान हैं.

हमलावर हेलीकॉप्टर
ईरान के पास 13 हमलावर हेलिकॉप्टर हैं
इजराइल के पास हमलावर हेलिकॉप्टरों की संख्या 48 है.

ईरान के पास 1996 टैंक हैं
इजराइल के पास 1370 लड़ाकू टैंक हैं. इसमें मर्कावा टैंक भी शामिल हैं जिसे दुनिया के सबसे घातक टैंकों में शुमार किया जाता है.

बख्तरबंद वाहन
ईरान के पास 65,765 बख्तरबंद वाहन है जिनका युद्ध के हालात में इस्तेमाल किया जा सकता है.
वहीं. इजराइल के पास 43,407 बख्तरबंद वाहन हैं.

स्वचालित तोपखाना
ईरान के पास 580 स्वचालित तोपखाना
इजराइल के पास 650 स्वचालित तोपखाना हैं

नौसैनिक शक्ति में कौन किस पर भारी
ईरान 101 बेड़ों की ताकत है.
वहीं इजराइल के पास 67 बेड़े हैं.

पनडुब्बियां
ईरान के पास 19 पनडुब्बियां
जबकि, इजराइल के पास पनडुब्बियों की संख्या 5 है.

कुल विमान
ईरान के पास 551 लड़ाकू विमान हैं.
जबकि इजराइल के पास 612 लड़ाकू विमान हैं.

कुल जनसंख्या
ईरान की कुल जनसंख्या 87.6 मिलियन है.
वहीं इजराइल की जनसंख्या 9.04 मिलियन है.

सैन्य कर्मचारी
ईरान के पास 6 लाख 10 हजार सक्रिय सैनिक हैं.
इजराइल के पास 1 लाख 70 हजार एक्टिव सैनिक हैं.

रिजर्व आर्मी
ईरान की सेना में करीब साढ़े 3 लाख रिजर्व सैनिक हैं.
वहीं इजराइल के पास 4 लाख 65 हजार रिजर्व सैनिक हैं.

अर्धसैनिक बल
ईरान के पास 2,20,000 अर्धसैनिक बल हैं
इजराइल के पास 35000 अर्धसैनिक बल के जवान हैं.

रक्षा बजट
ईरान का रक्षा बजट 9.95बी डॉलर है.
इजराइल का रक्षा बजट 24.4B अमेरिकी डॉलर है

Also Read: BJP Manifesto: बीजेपी ने जारी किया अपना संकल्प पत्र, जानिए मेनिफेस्टो की 10 बड़ी बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें