11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जासूसी के आरोप में स्टूडेंट को दी फांसी, इरान में मोसाद एजेंट के रूप में काम कर रहा था अघिल

Iran Israel Spy Execution: इरान ने इजराइल के लिए जासूसी के आरोप में 27 वर्षीय छात्र अघिल केसावर्ज को फांसी दी. यह फांसी जून के इजराइल-इरान युद्ध के बाद हुई तेज कार्रवाई का हिस्सा है. इरान ने जासूसी कानून और सजा में सख्ती बढ़ाई, ताकि देश की सुरक्षा के खिलाफ किसी को भी छूट न मिले.

Iran Israel Spy Execution: इरान ने शनिवार को एक व्यक्ति को फांसी दी, जिस पर इजराइल के लिए जासूसी करने और इरानी विपक्षी समूहों से संपर्क रखने का आरोप था. यह जानकारी इरानी न्यायपालिका की मिजान समाचार एजेंसी ने दी. इरान लंबे समय से इजराइल के साथ छाया युद्ध में उलझा हुआ है और ऐसे कई मामलों में उसने आरोपियों को फांसी दी है.

Iran Israel Spy Execution Aghil Keshavarz in Hindi: अघिल केसावर्ज कौन थे?

ओस्लो स्थित इरान ह्यूमन राइट्स ग्रुप ने एक्स पर बताया कि मृतक व्यक्ति 27 साल के आर्किटेक्चर छात्र अघिल केसावर्ज थे. उन्हें इजराइल के लिए जासूसी करने के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई थी. ग्रुप का कहना है कि अघिल पर लगाए गए आरोपों की स्वीकारोक्ति यातना और दबाव के तहत ली गई थी. इरान और इजराइल दशकों से शैडो वॉर में उलझे हुए हैं.

इजराइल ने इरान में कई ऑपरेशन किए हैं, जिसमें परमाणु केंद्रों और वैज्ञानिकों पर हमले शामिल हैं. जून में दोनों देशों के बीच 12 दिन का युद्ध हुआ था. उसके बाद इरान ने चेतावनी दी थी कि जो भी इजराइल के साथ सहयोग करेगा, उसके खिलाफ तेज कार्रवाई होगी. इस साल इजराइल के लिए जासूसी के मामलों में इरान में फांसी की संख्या बढ़ गई है.

मोसाद एजेंट के रूप में काम कर रहा था

मिजान समाचार एजेंसी के अनुसार, अघिल को उत्तर-पश्चिमी इरान के उरमिया में अप्रैल और मई के बीच गिरफ्तार किया गया था. उन पर आरोप था कि वह मोसाद एजेंट के रूप में काम कर रहा था, सैन्य और सुरक्षा स्थलों की तस्वीरें ले रहा था और इजराइल के साथ संपर्क में था. सुप्रीम कोर्ट ने उनकी मौत की सजा को बरकरार रखा और सभी कानूनी प्रक्रियाओं के बाद फांसी दी गई.

इरान ने अक्टूबर में जासूसी कानूनों को और सख्त कर दिया है. अब जो भी इजराइल या अमेरिका के लिए जासूसी करेगा, उसे संपत्ति जब्त करने और फांसी की सजा दी जाएगी. इससे पहले, किसी विशेष देश के लिए जासूसी को मृत्युदंड का कारण नहीं माना जाता था.

ये भी पढ़ें:

Snowfall in Saudi Arabia: सऊदी अरब में गिरने लगी बर्फ, सफेद हुआ रेगिस्तान, पैगंबर की किस बात से जोड़ने लगे लोग?

अलास्का में डरावना बदलाव! नदी अचानक नारंगी हुई, जमीन से निकलने लगे जहरीले मेटल, वैज्ञानिक अलर्ट

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel