9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाती से मिलने पहुंचे थे कनाडा, लेकिन संगीन आरोप में हो गई जेल, भारतीय नागरिक पर जज ने सुनाए कई फैसले

Indian Man convicted of harassing schoolgirls in Canada: 51 वर्षीय जगजीत सिंह को सार्निया, ओंटारियो में गिरफ्तार किया गया था. वे एक अस्थायी वीजा पर कनाडा अपने नाती से मिलने गए थे. लेकिन इस मामले के बाद उन्हें कनाडा से निर्वासित (डिपोर्ट) किया जा रहा है और उन पर हमेशा के लिए कनाडा में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. उन पर किशोर, हाई-स्कूल छात्राओं का आपराधिक रूप से उत्पीड़न (क्रिमिनल हैरसमेंट) करने का आरोप लगाया गया है.

Indian Man convicted of harassing schoolgirls in Canada: कनाडा में एक भारतीय के ऊपर किशोर, हाई-स्कूल छात्राओं का आपराधिक रूप से उत्पीड़न (क्रिमिनल हैरसमेंट) करने का आरोप लगाया गया है. कनाडाई समाचार रिपोर्टों और अधिकारियों के अनुसार, 51 वर्षीय जगजीत सिंह को सार्निया, ओंटारियो में गिरफ्तार किया गया था. वे एक अस्थायी वीजा पर कनाडा अपने नाती से मिलने गए थे. लेकिन इस मामले के बाद उन्हें कनाडा से निर्वासित (डिपोर्ट) किया जा रहा है और उन पर हमेशा के लिए कनाडा में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. द ऑब्जर्वर की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय हाई स्कूल के आसपास उनके व्यवहार को अदालत ने अस्वीकार्य पाया, जिसके चलते उन्हें कम समय की जेल भी मिली.

दि डिपोर्ट रिपोर्ट के अनुसार, जगजीत सिंह जुलाई में छह महीने के वीजा पर कनाडा पहुंचे थे. 8 सितंबर से 11 सितंबर के बीच वह सार्निया के एक हाई स्कूल के स्मोकिंग एरिया में जाते रहे और कई बार कम उम्र की लड़कियों से बातचीत करने और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने की कोशिश करते रहे. एक लड़की ने पहले फोटो खिंचवाने से मना कर दिया, लेकिन इस उम्मीद में बाद में मान गई कि वह चला जाएगा. इसके बजाय सिंह उसकी निजी जगह में घुस आए. वह दो लड़कियों के बीच जाकर बैठ गए और एक और फोटो लेने का इशारा किया. दूसरी तस्वीर खिंचने के बाद सिंह ने एक लड़की के कंधे पर अपना हाथ रख दिया, जिसके बाद लड़की असहज होकर खड़ी हो गई और उनका हाथ हटाया.

पुलिस को मिली शिकायत पर जगजीत सिंह पर कसा शिकंजा

उसी दौरान सार्निया पुलिस को कई शिकायतें मिलीं कि एक व्यक्ति शहर के उत्तरी क्षेत्र के एक हाई स्कूल के पास दिखाई दे रहा है. अधिकारियों का कहना था कि वह लड़कियों से बिना मांगे और अनुचित बातचीत कर रहा था, जिसमें नशीले पदार्थों और शराब का जिक्र शामिल था. उसने लड़कियों से फोटो खिंचवाने की भी कोशिश की. अधिकारियों ने बताया कि यह 51 वर्षीय व्यक्ति कुछ ही दिनों में हाई स्कूल के आसपास बार-बार आने लगा था. धीरे-धीरे लड़कियों से उसकी अनुचित हरकतें और भी बढ़ गईं. वह स्कूल प्रॉपर्टी से बाहर निकलने के बाद भी छात्राओं का पीछा करता था. एक मौके पर उसने जानबूझकर एक छात्रा को गलत तरीके से छुआ, जिसके बाद लड़की ने स्कूल प्रशासन के जरिए पुलिस में शिकायत की.

सार्निया पुलिस की क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिवीजन ने 16 सितंबर को मैनहैट्टन ड्राइव स्थित उसके अस्थायी निवास स्थान से उसे गिरफ्तार किया. अदालत ने 19 सितंबर को उसे रिमांड पर रखने के बाद जमानत दे दी. एक सप्ताह बाद सार्निया पुलिस ने उसके खिलाफ अतिरिक्त आरोप लगाए. 23 सितंबर को हुई जमानत सुनवाई के बाद वह फिर से हिरासत में भेजा गया और 24 सितंबर को उसकी अगली पेशी तय की गई.

सिंह को दोबारा किया गया गिरफ्तार

आधिकारिक प्रेस रिलीज में कहा गया, “23 सितंबर 2025 को सार्निया पुलिस सर्विस ने 51 वर्षीय जगजीत सिंह, मैनहैट्टन ड्राइव निवासी को यौन उत्पीड़न और यौन दखल के अतिरिक्त आरोपों में गिरफ्तार किया.” न्यायाधीश क्रिस्टा लिन लेजचिंस्की ने कहा, “आपका उस हाई स्कूल की संपत्ति पर जाने का कोई हक नहीं था. इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”

कनाडा में जगजीत सिंह क्या कर सकते हैं और क्या नहीं?

कनाडाई मीडिया ‘टोरंटो सन’ ने बताया कि सिंह अंग्रेजी नहीं जानते. बुधवार को उन्होंने दुभाषिए की मदद से कोर्ट में यौन दखल के आरोप से इंकार किया, लेकिन क्रिमिनल हैरसमेंट के हल्के आरोप को स्वीकार कर लिया. उनके पास 30 दिसंबर की भारत वापसी की टिकट है. ‘विनिपेग सन’ के अनुसार, आपराधिक मामला सामने आने के बाद वह इससे पहले की उड़ान से भारत लौटने की कोशिश कर रहे थे.

सिंह को तीन साल की प्रोबेशन की सजा दी गई है. उन्हें उन दोनों लड़कियों से बात करने की अनुमति नहीं है. वे उनके रहने, काम करने या पढ़ने की जगह के पास नहीं जा सकते. अपने नवजात पोते के अलावा, वह किसी भी 16 साल से कम उम्र के व्यक्ति के पास नहीं रह सकते और न ही बातचीत कर सकते हैं. इसके अलावा, जगजीत सिंह को किसी भी स्कूल, स्विमिंग पूल, पार्क, प्लेग्राउंड या कम्युनिटी सेंटर के 100 मीटर दायरे में जाने की मनाही है.

ये भी पढ़ें:-

खुशी से झूम उठा LGBT समुदाय जब पूर्व राष्ट्रपति को हुई जेल, जिसने कहा था- समलैंगिक पुत्र होने से अच्छा है बेटा न हो 

खुद की मौत नहीं मांग सकते, इस देश की जनता ने खारिज की इच्छामृत्यु, रेफरेंडम में हुई ‘करुणा की जीत’

मुनीर ने दिखाए मिनरल, MoU साइन करने पाकिस्तान पहुंचा ट्रंप का अमेरिकी CEO, कितने का होगा इन्वेस्टमेंट?

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel