26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जो बाइडेन के साथ बैठक में ताइवान के मुद्दे पर शी जिनपिंग ने दी कहा-जो आग से खेलेगा वह जल जायेगा

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यभार संभालने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली बैठक थी . यह बैठक तीन घंटे तक से भी ज्यादा समय तक चली. जिनपिंग ने कहा कि चीन का उदय अपरिहार्य है और इसे रोका नहीं जा सकता है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की वर्चुअल बैठक में शी जिनपिंग ने कड़ा रवैया अपनाते हुए कहा कि जो भी आग से खेलेगा वह जल जायेगा. शी जिनपिंग ने यह चेतावनी ताइवान को लेकर दी. चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि चीन अपनी संप्रभुता और सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं करेगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यभार संभालने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली बैठक थी . यह बैठक तीन घंटे तक से भी ज्यादा समय तक चली. जिनपिंग ने कहा कि चीन का उदय अपरिहार्य है और इसे रोका नहीं जा सकता है.

ताइवान के संबंध में शी जिनपिंग ने कहा कि ताइवान के अधिकारी अपने स्वतंत्रता एजेंडे के लिए अमेरिकी समर्थन की कोशिश करते रहते हैं और यही तनाव की बड़ी वजह है. शी जिनपिंग ने कहा कि कुछ अमेरिकी चीन को नियंत्रित करने के लिए ताइवान का इस्तेमाल करना चाहते हैं और यह वैसा ही है जैसे आग से खेलना. जो आग से खेलेगा वह जल जायेगा.

पीटीआई न्यूज ने चीन के सरकारी दैनिक समाचार पत्र चाइना डेली के हवाले से खबर दी है कि शी और बाइडन ने द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ साझा सरोकार से जुड़े रणनीतिक, समग्र और मौलिक मुद्दों पर व्यापक तथा गहन चर्चा की. आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार जिनपिंग ने उम्मीद जतायी कि चीन के प्रति अमेरिकी नीति को तर्कसंगत और व्यावहारिक बनाने पर जो बाइडेन काम करेंगे.

Also Read: Kartarpur Corridor को खोले जाने पर कैप्टन, चन्नी और बादल ने जतायी खुशी, श्रेय लेने की लगी होड़

गौरतलब है कि कोविड 19 महामारी के बाद से चीन और अमेरिका के रिश्ते और उलझे हैं. अमेरिका चीन की कई नीतियों का विरोध करता रहता है. ताइवान और उईगर मुसलमानों को लेकर भी चीन के रवैये पर अमेरिका आपत्ति जताता रहा है.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें