15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट में सुनवाई टली, इमरान खान ने शुरू की चुनाव की तैयारी, गुलजार अहमद को नामित किया कार्यवाहक पीएम

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने मंगलवार (5 अप्रैल 2022) को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) संसदीय दल की बैठक बुलायी गयी है. इमरान खान ने चुनाव में टिकट के बंटवारे पर चर्चा करने के लिए यह बैठक बुलायी गयी है.

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan)ने संसद को भंग करवाने के बाद अब संसदीय दल की बैठक बुला ली है. एक ओर नेशनल असेंबली को भंग किये जाने के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है, तो दूसरी तरफ इमरान खान ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच, रेडियो पाकिस्तान ने खबर दी है कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान के पूर्व चीफ जस्टिस (रिटायर्ड) गुलजार अहमद को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नामित किया है.

5 अप्रैल को बुलायी संसदीय दल की बैठक

न्यूज एजेंसी एएनआई ने कहा है कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने मंगलवार (5 अप्रैल 2022) को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) संसदीय दल की बैठक बुलायी गयी है. कहा गया है कि इमरान खान ने चुनाव में टिकट के बंटवारे पर चर्चा करने के लिए यह बैठक बुलायी गयी है.

संसदीय दल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे इमरान

स्थानीय सूत्रों के हवाले से एएनआई ने कहा है कि संसदीय दल की बैठक की अध्यक्षता खुद इमरान खान करेंगे.बता दें कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति राशिद अल्वी ने रविवार को नेशनल असेंबली को भंग कर दिया था. संसद भंग होने के बाद इमरान खान को कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहने के लिए कहा गया है.

Also Read: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने पंजाब के गवर्नर को बर्खास्त किया, नये मुख्यमंत्री का चुनाव टला

विपक्ष ने ली सुप्रीम कोर्ट की शरण

दूसरी तरफ, विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर कहा कि नेशनल असेंबली को भंग करना असंवैधानिक है. विपक्ष ने इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था. उस पर चर्चा कराने और वोटिंग कराने की बजाय सदन के डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने अविश्वास प्रस्ताव को ही खारिज कर दिया गया. इसके बाद राष्ट्रपति ने नेशनल असेंबली को भंग कर दिया.

विदेशी साजिश नाकाम – इमरान खान

नाराज विपक्ष सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस आनन-फानन में कोर्ट पहुंचे. बेंच का गठन किया गया. कोर्ट ने कहा कि संसद को भंग किये जाने की सभी परिस्थितियों पर गौर किया जायेगा और कोर्ट की ओर से एक समग्र आदेश पारित किया जायेगा. इससे पहले इमरान खान ने कहा था कि अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करके ‘विदेशी साजिश’ को नाकाम कर दिया गया है.

Also Read: पाकिस्तान की नेशनल असेंबली भंग, इमरान खान का मास्टर स्ट्रोक या अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी!

अल्लाह हमारे मुल्क की रक्षा करेगा

इमरान खान ने कहा कि यह विदेशी एजेंडा था. मैं आपको बताना चाहता हूं कि अल्लाह हमारे मुल्क की रक्षा कर रहा है. स्पीकर ने अपने अधिकार का इस्तेमाल करने का फैसला किया. मैंने राष्ट्रपति को सलाह दी है कि वह संसद को भंग कर दें. राष्ट्रपति राशिद अल्वी ने संसद को भंग कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान में 90 दिन के भीतर चुनाव कराने होंगे. इसलिए इमरान खान चुनाव की तैयारियों में जुट गये हैं.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें