Houthi Attack On Israel: यमन के हूती विद्रोहियों ने एक बार फिर इजराइल पर ड्रोन से हमला किया है. बाद ने इजराइल ने भी यमन के हूती इलाकों पर बमबारी की. रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को हूती विद्रोहियों की ओर से ताबड़तोड़ ड्रोन से हमला किया गया. यमन के ड्रोन ने इजराइल के एयर डिफेंस को भेद रामोन एयरपोर्ट को निशाना भी बनाया. हूती के हमलों के बाद एयर ट्रैफिक को रोकना पड़ा है और कई फ्लाइट रद्द कर दी गई. इजराइली सेना ने बताया कि यमन से हूती विद्रोहियों की ओर से दागे गए एक ड्रोन ने इजराइल के दक्षिणी शहर में हवाई अड्डे को निशाना बनाया, जिसके कारण हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया और उड़ानें रोक दी गईं.
कई ड्रोन को इजराइली सेना ने किया नष्ट
इजराइल की सेना ने बताया कि हूती विद्रोहियों ने एक के बाद एक कर कई ड्रोन दागे. हालांकि अधिकतर को इजराइल के बाहर ही नष्ट कर दिया गया. एक ड्रोन इजराइल के दक्षिणी शहर इलैट के पास स्थित रमन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास गिरा. इजराइल की बचाव सेवा मैगेन डेविड एडोम के ने कहा कि ड्रोन हमले में एक व्यक्ति ड्रोन के टुकड़ों से मामूली रूप से घायल हो गया.
इजराइल के हमले के बाद हूती ने किया हमला
हूती ने यह हमला यमन की राजधानी सना पर इजराइल के हमले के दो हफ्ते बाद किया है. इस हमले में हूती सरकार के प्रधानमंत्री और उसके कई मंत्री मारे गए थे. सना पर इजराइल ने 28 अगस्त को हमला किया था, जिसमें हूती सरकार के प्रधानमंत्री अहमद अल राहवी, उनकी कैबिनेट के 9 मंत्री और दो अन्य शीर्ष अधिकारियों की मौत हो गई थी.
घटनास्थल से उठता दिखा धुआं
हूती विद्रोहियों के ड्रोन हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी दिखाई दे रहा है. फुटेज में विस्फोट और उसके बाद घटनास्थल से धुआं उठता साफ दिखाई दे रहा है. इजराइली सेना ने बताया कि यमन से हूती विद्रोहियों की ओर से दागे गए एक ड्रोन ने इजराइल के दक्षिणी शहर में हवाई अड्डे को निशाना बनाया.

