22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Helicopter Crash: रक्षा और पर्यावरण मंत्री की मौत, हादसे में 8 लोगों की गई जान, देश में शोक की लहर

Helicopter Crash: रक्षा और पर्यावरण मंत्री समेत 8 लोगों की जान एक हेलीकॉप्टर हादसे में गई. घने जंगल में मिला जलता मलबा, सभी कार्यक्रम रद्द, झंडे झुके.अवैध खनन और सीमावर्ती आतंकी खतरे पर कर रहे थे काम.

Helicopter Crash: घाना में बुधवार को एक सैन्य हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया, जिसमें देश के रक्षा मंत्री एडवर्ड ओमाने बोआमह और पर्यावरण मंत्री इब्राहिम मुरताला मुहम्मद समेत आठ लोगों की मौत हो गई. यह हादसा अक्रा से उड़ान भरने के कुछ घंटे बाद हुआ, जब चॉपर रडार से गायब हो गया. स्थानीय टीवी चैनल जॉय न्यूज पर दिखाए गए दृश्य में घने जंगल के बीच जलता हुआ मलबा नजर आया. कुछ ही समय बाद राष्ट्रपति कार्यालय ने पुष्टि की कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में तीन क्रू सदस्य भी शामिल थे.

Helicopter Crash: रक्षा मंत्री पर थी सीमावर्ती सुरक्षा की जिम्मेदारी

बोआमह को इस वर्ष की शुरुआत में राष्ट्रपति जॉन महामा द्वारा रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया था. वह बुर्किना फासो से सटे उत्तरी सीमा पर बढ़ते जिहादी खतरों के बीच घाना की सुरक्षा नीति को संभाल रहे थे. घाना अब तक सीधे आतंकी हमलों से बचा रहा है, लेकिन हथियार तस्करी और सीमापार आतंकी गतिविधियों को लेकर चिंता बनी हुई थी. बोआमह पूर्व में संचार मंत्री और पर्यावरण मंत्रालय में उपमंत्री भी रह चुके थे. वे पेशे से डॉक्टर थे और जल्द ही पूर्व राष्ट्रपति जॉन अट्टा मिल्स पर आधारित एक पुस्तक प्रकाशित करने वाले थे.

‘गालमसे’ के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे थे पर्यावरण मंत्री

पर्यावरण मंत्री इब्राहिम मुहम्मद हेलीकॉप्टर में सवार होकर ओबुआसी जा रहे थे, जहां अवैध खनन (गालमसे) से जुड़ी एक सरकारी बैठक में शामिल होना था. घाना में अवैध सोना खनन ने जल स्रोतों और कृषि भूमि को व्यापक नुकसान पहुंचाया है. हाल ही में ‘घाना गोल्ड बोर्ड’ की स्थापना और विदेशी नागरिकों पर सोना व्यापार पर प्रतिबंध इसी अभियान का हिस्सा थे. हादसे में मारे गए अन्य प्रमुख लोगों में राष्ट्रीय सुरक्षा के डिप्टी कोऑर्डिनेटर और पूर्व कृषि मंत्री अल्हाजी मुनीरु मोहम्मद तथा नेशनल डेमोक्रेटिक कांग्रेस (NDC) के उपाध्यक्ष सैमुअल सारपोंग शामिल हैं.

Helicopter Crash in Hindi: राष्ट्रव्यापी शोक

राष्ट्रपति महामा ने हादसे के बाद अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए और देशभर में सभी सरकारी इमारतों पर झंडे आधे झुका दिए गए हैं. राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि हम अपने साथियों और सैनिकों की सेवा और बलिदान को सलाम करते हैं.

यह भी पढ़ें: World Oldest Child Born: 30 साल से फ्रीज हुए भ्रूण से जन्मा बच्चा, तोड़ा दुनिया का रिकॉर्ड

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel