Gen Z Protests Nepal: नेपाल में कर्फ्यू के बावजूद विभिन्न हिस्सों में आगजनी, तोड़फोड़ और लूटपाट की कई घटनाएं हुई. जिसके बाद सेना ने मंगलवार रात से सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली है. इधर दल्लू में भीड़ ने पूर्व प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल के घर में आग लगा दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घर के अंदर फंसी उनकी पत्नी राज्यलक्ष्मी चित्रकार गंभीर रूप से झुलस गईं. समाचार पोर्टल ‘खबरहब’ ने खनाल के पारिवारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि राज्यलक्ष्मी को गंभीर हालत में कीर्तिपुर बर्न अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. खनाल फरवरी 2011 से अगस्त 2011 तक प्रधानमंत्री रहे.
पूर्व वित्त मंत्री के घर में भी लगाई आग, सुप्रीम कोर्ट, राष्ट्रपति कार्यालय को भी फूंका
प्रदर्शनकारियों ने काठमांडू के कपन में पूर्व वित्त मंत्री और नेपाली कांग्रेस नेता रामसरन महत के घर को भी जला दिया. प्रदर्शनकारी समूहों ने सुप्रीम कोर्ट भवन, सरकार के मुख्य प्रशासनिक परिसर सिंहदरबार, प्रधानमंत्री आवास और महाराजगंज स्थित राष्ट्रपति कार्यालय में आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री और नेपाली कांग्रेस प्रमुख शेर बहादुर देउबा के पूर्वी काठमांडू स्थित बुधनीलकांठा स्थित घर को भी आग के हवाले कर दिया.
कांतिपुर टेलीविजन कार्यालय में लगाई गई आग, पुलिस चौकी पर भी हमला
काठमांडू के तिनकुने इलाके में स्थित कांतिपुर टेलीविजन कार्यालय में भी आंदोलनकारी समूह ने तोड़फोड़ की और इमारत को आग लगा दी. गौशाला पुलिस चौकी, लुभु पुलिस चौकी और कालीमाटी पुलिस चौकी सहित कई पुलिस चौकियों को भी भीड़ ने आग के हवाले कर दिया.
विदेश मंत्री आरजू राणा को प्रदर्शनकारियों ने बनाया बंधक
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें प्रदर्शनकारियों को देउबा और उनकी पत्नी, विदेश मंत्री आरजू राणा को उनके घर से बंधक बनाते हुए देखा गया. इस झड़प में दंपति को चोटें आईं और वे खून से लथपथ दिखाई दिए. प्रदर्शनकारियों ने काठमांडू स्थित पांच सितारा हिल्टन होटल में भी आग लगा दी. माना जाता है कि देउबा के बेटे जयबीर का इस होटल में बड़ा हिस्सा है. उन्होंने ललितपुर के खुमालतार स्थित आरजू के स्वामित्व वाले उल्लेन्स स्कूल में भी तोड़फोड़ की.
वित्त मंत्री को प्रदर्शनकारियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में उप-प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री बिष्णु प्रसाद पौडेल को प्रदर्शनकारियों द्वारा पीछा करते और बाद में उन पर हमला करते हुए देखा गया है.
जेल पर हमला, सभी कैदी फरार
प्रदर्शनकारियों ने ललितपुर की नक्खू जेल पर हमला कर दिया और राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के अध्यक्ष रबी लामिछाने को रिहा कराया. हमले के बाद जेल में बंद सभी कैद फरार हो गए. समाचार पोर्टल ‘खबरहब’ के अनुसार हमला से पहले नक्खू जेल में कम से कम 1500 कैदी बंद थे. लेकिन हमले के बाद सभी एक साथ जेल से बाहर निकल गए.
सेना प्रमुख ने प्रदर्शन रोकने की अपील की
एक वीडियो संदेश में, सेना प्रमुख अशोक राज सिगडेल ने देश भर के प्रदर्शनकारी समूहों से अपने विरोध कार्यक्रमों को स्थगित करने और बातचीत में शामिल होने का आग्रह किया.
ये भी पढ़ें: कौन हैं इंजीनियर से रैपर बने नेपाल के बालेन शाह, जिनकी लाखों में होती है आमदनी

