19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gen Z Protests Nepal: नेपाल के पूर्व पीएम की पत्नी को प्रदर्शनकारियों ने जिंदा जलाया, सरकारी इमारतें आग के हवाले

Gen Z Protests Nepal: नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद भी देश के कई हिस्सों में मंगलवार को हिंसा जारी रही. प्रदर्शनकारियों ने संसद, राष्ट्रपति कार्यालय, प्रधानमंत्री आवास, सरकारी भवनों, राजनीतिक दलों के कार्यालयों और वरिष्ठ नेताओं के घरों में आग लगा दी. पड़ोसी देश से बेहद दर्दनाक खबर आ रही है. प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल की पत्नी को जिंदा जला दिया.

Gen Z Protests Nepal: नेपाल में कर्फ्यू के बावजूद विभिन्न हिस्सों में आगजनी, तोड़फोड़ और लूटपाट की कई घटनाएं हुई. जिसके बाद सेना ने मंगलवार रात से सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली है. इधर दल्लू में भीड़ ने पूर्व प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल के घर में आग लगा दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घर के अंदर फंसी उनकी पत्नी राज्यलक्ष्मी चित्रकार गंभीर रूप से झुलस गईं. समाचार पोर्टल ‘खबरहब’ ने खनाल के पारिवारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि राज्यलक्ष्मी को गंभीर हालत में कीर्तिपुर बर्न अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. खनाल फरवरी 2011 से अगस्त 2011 तक प्रधानमंत्री रहे.

पूर्व वित्त मंत्री के घर में भी लगाई आग, सुप्रीम कोर्ट, राष्ट्रपति कार्यालय को भी फूंका

प्रदर्शनकारियों ने काठमांडू के कपन में पूर्व वित्त मंत्री और नेपाली कांग्रेस नेता रामसरन महत के घर को भी जला दिया. प्रदर्शनकारी समूहों ने सुप्रीम कोर्ट भवन, सरकार के मुख्य प्रशासनिक परिसर सिंहदरबार, प्रधानमंत्री आवास और महाराजगंज स्थित राष्ट्रपति कार्यालय में आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री और नेपाली कांग्रेस प्रमुख शेर बहादुर देउबा के पूर्वी काठमांडू स्थित बुधनीलकांठा स्थित घर को भी आग के हवाले कर दिया.

कांतिपुर टेलीविजन कार्यालय में लगाई गई आग, पुलिस चौकी पर भी हमला

काठमांडू के तिनकुने इलाके में स्थित कांतिपुर टेलीविजन कार्यालय में भी आंदोलनकारी समूह ने तोड़फोड़ की और इमारत को आग लगा दी. गौशाला पुलिस चौकी, लुभु पुलिस चौकी और कालीमाटी पुलिस चौकी सहित कई पुलिस चौकियों को भी भीड़ ने आग के हवाले कर दिया.

विदेश मंत्री आरजू राणा को प्रदर्शनकारियों ने बनाया बंधक

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें प्रदर्शनकारियों को देउबा और उनकी पत्नी, विदेश मंत्री आरजू राणा को उनके घर से बंधक बनाते हुए देखा गया. इस झड़प में दंपति को चोटें आईं और वे खून से लथपथ दिखाई दिए. प्रदर्शनकारियों ने काठमांडू स्थित पांच सितारा हिल्टन होटल में भी आग लगा दी. माना जाता है कि देउबा के बेटे जयबीर का इस होटल में बड़ा हिस्सा है. उन्होंने ललितपुर के खुमालतार स्थित आरजू के स्वामित्व वाले उल्लेन्स स्कूल में भी तोड़फोड़ की.

वित्त मंत्री को प्रदर्शनकारियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में उप-प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री बिष्णु प्रसाद पौडेल को प्रदर्शनकारियों द्वारा पीछा करते और बाद में उन पर हमला करते हुए देखा गया है.

जेल पर हमला, सभी कैदी फरार

प्रदर्शनकारियों ने ललितपुर की नक्खू जेल पर हमला कर दिया और राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के अध्यक्ष रबी लामिछाने को रिहा कराया. हमले के बाद जेल में बंद सभी कैद फरार हो गए. समाचार पोर्टल ‘खबरहब’ के अनुसार हमला से पहले नक्खू जेल में कम से कम 1500 कैदी बंद थे. लेकिन हमले के बाद सभी एक साथ जेल से बाहर निकल गए.

सेना प्रमुख ने प्रदर्शन रोकने की अपील की

एक वीडियो संदेश में, सेना प्रमुख अशोक राज सिगडेल ने देश भर के प्रदर्शनकारी समूहों से अपने विरोध कार्यक्रमों को स्थगित करने और बातचीत में शामिल होने का आग्रह किया.

ये भी पढ़ें: कौन हैं इंजीनियर से रैपर बने नेपाल के बालेन शाह, जिनकी लाखों में होती है आमदनी

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel