26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaza Strip : हमास ने बच्चों के हाथों में थमा दी बंदूक, तस्वीर आई सामने

Gaza Strip : एक तस्वीर सामने आई है. इसमें एक बच्चा हाथ में बंदूक लिए नजर आ रहा है. एक्स पर एक यूजर ने लिखा- हाथ में बंदूक क्या कर रही है?

Gaza Strip : अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने गाजा पट्टी में इजराइल के युद्ध उद्देश्यों का पूर्ण समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि हमास को ‘खत्म किया जाना चाहिए’, क्योंकि इसने अस्थिर युद्धविराम के भविष्य पर संदेह खड़ा कर दिया है. इस बीच एक तस्वीर सामने आई है जिसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने री-पोस्ट किया है. LTC Nadav Shoshani @LTC_Shoshani नाम के यूजर ने एक्स पर पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा- एक छोटे बच्चे के हाथ में बंदूक क्या कर रही है? गाजा में खिलौनों की जगह हमास द्वारा बच्चों के छोटे हाथों में विनाश के हथियार थमा दिए गए हैं. यह “बदला” नहीं है, यह बच्चों के साथ दुर्व्यवहार है.

मार्को रुबियो ने बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने क्षेत्रीय दौरे की शुरुआत में यरूशलम में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की. यहां उन्हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा पट्टी से फिलिस्तीनी आबादी को ट्रांसफर करने और अमेरिकी स्वामित्व के तहत इसे पुनर्विकसित करने के प्रस्ताव पर अरब नेताओं से विरोध का सामना करना पड़ सकता है. नेतन्याहू ने इस प्रपोजल का स्वागत किया और कहा कि गाजा के भविष्य के लिए उनके व ट्रंप के पास एक ‘साझा रणनीति’ है.

नरक के द्वार खुल जाएंगे: बेंजामिन नेतन्याहू

बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप की बात दोहराया. उन्होंने कहा कि यदि हमास सात अक्टूबर 2023 को किये हमले में दर्जनों बंधकों को रिहा नहीं करता है, तो ‘नरक के द्वार खुल जाएंगे’. इजराइल के प्रधानमंत्री यह कमेंट सीजफायर के पहले चरण के समाप्त होने से ठीक दो सप्ताह पहले आई है. दूसरे चरण पर हालांकि अब तक बातचीत नहीं हुई है, जिसमें हमास को अधिक फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में दर्जनों शेष बंधकों को रिहा करना है.

इजराइली सेना के हमले में तीन पुलिसकर्मियों की मौत

इस बीच इजराइली सेना ने बताया कि उसने रविवार तड़के दक्षिणी गाजा में उसकी सेना के पास आने वाले लोगों पर हवाई हमला किया. हमास द्वारा कंडक्ट आंतरिक मंत्रालय ने बताया कि हमला उस समय हुआ जब पुलिसकर्मी मिस्र की सीमा पर राफा के पास सहायता ट्रकों के एंटी के लिए पहुंचे थे. मंत्रालय के मुताबिक, हमले में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें