26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमेरिकी के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को हुआ प्रोस्टेट कैंसर, बीमारी पहुंची हड्डियों तक

Prostate Cancer: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यालय द्वारा रविवार को एक बयान जारी कर बताया गया है कि बाइडेन प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित हैं. यह कैंसर अब हड्डियों तक फैल चुका है.

Prostate Cancer: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है. 18 मई को एक आधिकारिक बयान जारी किया गया. इसमें बताया गया कि हाल ही में बाइडेन की आई नई मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार वह प्रोस्टेट कैंसर नाम की बीमारी से ग्रस्त हैं, जो कि अब धीरे-धीरे फैलते हुए हड्डियों तक पहुंच चुका है. जो बाइडेन की अचानक 17 मई को तबीयत बेहद खराब हो गई थी. उन्हें मूत्र संबंधी दिक्कतें आने लगीं, जिसके बाद उनका मेडिकल चेकअप करवाया गया, जिसमें उनकी इस बीमारी का पता चला.

बाइडेन की स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए उनके कार्यालय की ओर से बयान जारी किया गया. बयान में कहा गया कि जो बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर हुआ है. यह हार्मोन-संवेदनशील है. आगे वह कहते हैं कि यह कैंसर का एक बहुत गंभीर रूप है, लेकिन चूंकि यह हार्मोन पर निर्भर करता है, जिससे इसका इलाज संभव है.

प्रोस्टेट कैंसर क्या है? (What is Prostate Cancer)

प्रोस्टेट पुरुषों के शरीर में मौजूद एक ग्रंथि है जो वीर्य (Semen) बनाने में सहायता करती है. यह मूत्राशय के ठीक नीचे स्थित होती है. जब प्रोस्टेट की कोशिकाएं तेजी से और अनियंत्रित तरीके से बढ़ने लगती हैं तो उसे प्रोस्टेट कैंसर कहा जाता है.

बाइडेन के मामले की क्या स्थिति है?

बाइडेन की स्थिति में चिंता की बात यह है कि उनके कैंसर की कोशिकाएं हड्डियों तक फैल चुकी हैं, जिससे मेडिकल भाषा में मेटास्टेटिक प्रोस्टेट कैंसर कहा जाता है. यह शुरुआती चरण से ज्यादा गंभीर माना जाता है.

अमेरिका में प्रोस्टेट कैंसर की गंभीर स्थिति?

अमेरिका कैंसर सोसाइटी के अनुसार, अमेरिका में हर आठ में से एक पुरुष को अपने जीवन में कभी न कभी प्रोस्टेट कैंसर हो सकता है. हालांकि समय पर पहचान होने पर इसका इलाज संभव है, फिर भी यह अमेरिका में पुरुषों की कैंसर से होने वाली मौतों का दूसरा सबसे बड़ा कारण बना हुआ है.

यह भी पढ़े: India Tension: भारत की मार से बिलबिलाया पाकिस्तान, चीन की गोद में बैठा, अब रच रहा आसमानी साजिश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel