27 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

India Tension: भारत की मार से बिलबिलाया पाकिस्तान, चीन की गोद में बैठा, अब रच रहा आसमानी साजिश

India Tension: भारत-पाक तनाव के बीच चीन, पाकिस्तान को फाइटर जेट्स देने की तैयारी में है, जिससे क्षेत्रीय शक्ति संतुलन पर असर पड़ सकता है.

India Tension: भारत द्वारा हाल ही में किए गए आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान की स्थिति असहज हो गई है. भारत से लगातार पराजय का सामना करने के बाद अब पाकिस्तान एक बार फिर अपने पुराने और भरोसेमंद सहयोगी चीन की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहा है. चीन ने हालांकि भारत के खिलाफ सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन अब वह एक ऐसा कदम उठाने जा रहा है जिससे भारत की चिंता जरूर बढ़ सकती है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन और पाकिस्तान के बीच जे-35 स्टील्थ फाइटर जेट्स की डील फाइनल हो चुकी है. इस सौदे के तहत चीन पाकिस्तान को कुल 40 जे-35 फाइटर जेट्स देने जा रहा है, जिनकी डिलिवरी प्रक्रिया को अब तेज किया जा रहा है. पाकिस्तान को पहला सेट इस साल के अंत तक मिल सकता है. पाकिस्तान के रिटायर्ड एयर कोमोडोर जियाउल हक शम्सी का दावा है कि इन विमानों की वजह से पाकिस्तान की वायुसेना भारत से तकनीकी रूप से करीब 12 साल आगे निकल जाएगी.

इसे भी पढ़ें: फूट-फूट कर क्यों रोने लगे डोनाल्ड ट्रंप? हाथ भी जोड़ा, फोटो वायरल

हालांकि इस प्रकार के दावे न केवल भ्रामक हैं, बल्कि भारत की वर्तमान रक्षा क्षमताओं को नजरअंदाज करने वाले भी हैं. भारत सरकार पहले ही तीनों सेनाओं को 40 हजार करोड़ रुपये की आपातकालीन रक्षा खरीद की मंजूरी दे चुकी है. इसके तहत सेनाएं आधुनिक हथियारों, मिसाइलों और प्रिसिजन गाइडेड बम जैसे स्पाइस-2000 और स्कैल्प की तेजी से खरीद कर सकती हैं. प्रत्येक अनुबंध की सीमा 300 करोड़ रुपये होगी और खरीद प्रक्रिया को 40 दिनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा. साथ ही, डिलिवरी एक साल के अंदर करनी होगी.

भारत की वायुसेना अब विश्व की अग्रणी वायु सेनाओं में से एक है. इसमें अत्याधुनिक राफेल, सुखोई-30 एमकेआई जैसे विमान शामिल हैं. वहीं, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) स्वदेशी स्टील्थ फाइटर प्रोजेक्ट ‘AMCA’ पर भी कार्य कर रहा है, जो आने वाले वर्षों में भारत की वायु शक्ति को और मजबूत बनाएगा.

इसे भी पढ़ें: छाता फेंका, घुटनों पर बैठा, हाथ जोड़ा, गर्लफ्रेंड की तरह पीएम मेलोनी का स्वागत, देखें वीडियो

जहां तक जे-35 की बात है, यह चीन की शेनयांग एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन द्वारा निर्मित पांचवीं पीढ़ी का फाइटर जेट है, जिसे मुख्य रूप से निर्यात के लिए तैयार किया गया है. पाकिस्तान ने अपने पायलटों को चीन भेजा है ताकि वे इन विमानों की उड़ान और संचालन में प्रशिक्षित हो सकें. इससे पहले भी पाकिस्तान ने चीन से मिले जे-10 फाइटर जेट और मिसाइलों का भारत के खिलाफ इस्तेमाल किया है. हालांकि, चीन और पाकिस्तान की यह रणनीतिक साझेदारी भारत को डगमगाने वाली नहीं है. भारत की रक्षा नीतियां अब कहीं अधिक आक्रामक और आत्मनिर्भर हो चुकी हैं. ऐसे में पाकिस्तान और चीन की यह संयुक्त चाल भारत की सुरक्षा तैयारियों के सामने ज्यादा असर नहीं डाल पाएगी.

इसे भी पढ़ें: भारत से गद्दारी, फेमस भारतीय यूट्यूबर समेत 6 गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप 

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel