21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एवरेस्ट पर बड़ा हादसा! रेस्क्यू हेलिकॉप्टर धड़ाम, मौत को चकमा देकर पायलट बचा; देखें वीडियो

Everest Rescue Helicopter Crash: नेपाल के खुम्बू क्षेत्र में एवरेस्ट बेस कैंप के पास रेस्क्यू हेलिकॉप्टर बर्फबारी में क्रैश हुआ. पायलट सुरक्षित, कई ट्रेकर्स अब भी पहाड़ों में फंसे. मौसम को लेकर चेतावनी जारी.

Everest Rescue Helicopter Crash: नेपाल के खुम्बू क्षेत्र के लोबुचे में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया. एवरेस्ट बेस कैंप के पास Altitude Air का रेस्क्यू हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. रूस आज ने नेपाल की सिविल एविएशन अथॉरिटी (CAAN) के हवाले से बताया कि कॉल साइन 9N-AMS वाला यह चॉपर एक रेस्क्यू मिशन पर था. लुक्ला से उड़ने के बाद इसे लोबुचे में फंसे पर्यटकों की मदद के लिए भेजा गया था और उस वक्त हेलिकॉप्टर में सिर्फ पायलट ही मौजूद थे.

भारी बर्फबारी में लैंडिंग की कोशिश 

पीटीआई के मुताबिक सोलुखुम्बू जिला पुलिस कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि जब पायलट कैप्टन विवेक खड्का लैंड कराने की कोशिश कर रहे थे, तभी वहां भारी बर्फबारी होने लगी. खराब मौसम की वजह से जमीन पर पकड़ नहीं बन पाई और हेलिकॉप्टर फिसल गया. टक्कर इतनी तेज थी कि चॉपर दो टुकड़ों में टूट गया. नीचे देखें वीडियो.

पायलट की जान बच गई

हादसे के बाद तुरंत राहत दल मौके पर पहुंचा. कैप्टन विवेक को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उन्हें मेडिकल जांच के लिए लुक्ला ले जाया गया. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं लगी. हादसे का कारण क्या रहा, इसका पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.

पहाड़ों में बर्फबारी का कहर 

पिछले दो दिनों में नेपाल के कई ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार भारी बर्फबारी हो रही है. इसके कारण मस्टैंग, अन्नपूर्णा रेंज और एवरेस्ट क्षेत्र में बड़ी संख्या में ट्रेकर्स फंस गए हैं. नेपाली अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि पहाड़ों में मौसम तेजी से खराब हो रहा है और बिना तैयारी या जानकारी के ट्रेक पर निकलना खतरनाक साबित हो सकता है.

कुछ दिन पहले भी बड़ा संकट

अक्टूबर की शुरुआत में ही तिब्बत की तरफ एवरेस्ट के पूर्वी हिस्से में भीषण बर्फीले तूफान ने सैकड़ों ट्रेकर्स को फंसा दिया था. कई दिन चले बड़े रेस्क्यू अभियान के बाद सभी को सुरक्षित निकाला जा सका. नेपाल में इस सीजन में भारी बारिश और उसके चलते बाढ़-भूस्खलन से 50 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:

ब्राजील का सबसे खतरनाक ड्रग कार्टेल ‘Comando Vermelho’, जेल में बना सिंडिकेट कैसे पूरी दुनिया में फैलाया खौफ? पुलिस ऑपरेशन में 64 ढेर

ट्रंप का बड़ा दावा, शी जिनपिंग संग ट्रेड डील तय, अमेरिका-चीन तनाव जल्द खत्म होने की उम्मीद

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel