ePaper

डोनाल्ड ट्रंप ने वॉडल और गॉबल को किया माफ, थैंक्सगिविंग, टर्की और व्हाइट हाउस में माफी का क्या है कनेक्शन?

26 Nov, 2025 10:37 am
विज्ञापन
Trump pardons turkeys Gobble and Waddle in Thanksgiving

ट्रंप ने थैंक्सगिविंग पर टर्की गोबल और वैडल को माफ किया. फोटो- एक्स.

Donald Trump pardons turkeys Gobble and Waddle on Thanksgiving: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने थैंक्सगिविंग डे पर वॉडल और गॉबल नाम के दो टर्की पक्षियों को माफी दी. यह एक अनोखा त्यौहार है, जिसमें कुछ लकी टर्की को माफी दी जाती है. इस दौरान ट्रंप ने अपने ही अंदाज में विपक्षियों पर निशाना साधा और त्यौहार को सेलीब्रेट किया.

विज्ञापन

Donald Trump pardons turkeys Gobble and Waddle on Thanksgiving: दुनिया भर में कुछ रीतियां अनोखी तरह की हैं. जैसे अमेरिका का हैलोवीन त्यौहार. अमेरिका में एक और परंपरा है टर्कियों को माफी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने थैंक्सगिविंग से पहले व्हाइट हाउस (White House) की लंबे समय से चली आ रही परंपरा को जारी रखते हुए दो टर्की वॉडल और गॉबल को माफी दे दी. यह समारोह हास्य और राजनीतिक टिप्पणियों से भरा रहा. लेकिन क्या है यह त्यौहार और माफी का व्हाइट हाउस से क्या है कनेक्शन?

यह वार्षिक टर्की माफी समारोह उन चुने हुए पक्षियों को बचाता है जिन्हें आम तौर पर थैंक्सगिविंग के पारंपरिक भोजन का हिस्सा बनाया जाता. अमेरिका में गुरुवार को मनाए जाने वाले थैंक्सगिविंग में आमतौर पर रोस्टेड टर्की प्रमुख व्यंजन होता है. इस साल के भाग्यशाली पक्षी वॉडल और गॉबल नॉर्थ कैरोलिना से आए थे. व्हाइट हाउस पहुंचने से पहले दोनों को द विलार्ड इंटरकॉन्टिनेंटल, एक लग्जरी होटल में ठहराया गया था. टर्की को अमेरिका का लकी पक्षी माना जाता है. इसलिए कुछ चुने हुए टर्की को थैंक्सगिविंग डे के दिन व्हाइट हाउस में माफी दे दी जाती है. यानी उन्हें मारकर नहीं खाया जाता. वॉडल और गॉबल अब अपने होम स्टेट नॉर्थ कैरोलिना वापस लौटेंगे और लगभग 4.6 करोड़ टर्की में शामिल होने से बच जाएंगे, जिन्हें पूरे अमेरिका में पकाकर खाया जाएगा.

क्या है थैंक्सगिविंग डे? (What is Thanksgiving Day?)

थैंक्सगिविंग डे संयुक्त राज्य अमेरिका का एक प्रमुख राष्ट्रीय त्योहार है, जिसे हर वर्ष नवंबर के चौथे गुरुवार को मनाया जाता है. यह उत्सव फसल के प्रति आभार प्रकट करने की ऐतिहासिक परंपरा से जुड़ा है. थैंक्सगिविंग की मूल परंपरा को 1621 की उस ऐतिहासिक दावत से जोड़ा जाता है, जिसमें प्लिमाथ कॉलोनी के अंग्रेज पिलग्रिम्स और वाम्पानोआग आदिवासियों ने पहली सफल फसल के बाद मिलकर भोज किया था. उस समय परंपरागत रोस्टेड टर्की, क्रैनबेरी या पंपकिन पाई जैसे व्यंजन नहीं परोसे जाते थे, बल्कि हिरन, जंगली पक्षी, मछली और स्थानीय सब्जियाँ भोजन का हिस्सा थीं. समय के साथ यह दिन परिवार, कृतज्ञता और सामूहिकता का प्रतीक बन गया और आज भी लोग ईश्वर, प्रकृति और जीवन की खुशियों के लिए धन्यवाद देते हैं.

थैंक्सगिविंग डे में क्या किया जाता है?

वर्तमान समय में थैंक्सगिविंग डे अमेरिकी परिवारों के एक साथ आने, बड़े भोज, और सामुदायिक समारोहों का दिन है. इस दिन पारंपरिक रूप से रोस्टेड टर्की, पंपकिन पाई, मैश्ड पोटेटो और अन्य व्यंजन परोसे जाते हैं. न्यूयॉर्क की मेसीज थैंक्सगिविंग परेड और राष्ट्रपति द्वारा टर्की को माफी देना इस त्योहार की खास आकर्षण हैं. यह त्योहार न केवल भोजन का, बल्कि एक-दूसरे के प्रति आभार और एकजुटता का संदेश भी देता है. 19वीं शताब्दी में लेखिका सारा जोसेफा हेल के प्रयासों ने इसे राष्ट्रीय त्योहार बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. आधुनिक समय में इस त्योहार में व्हाइट हाउस की टर्की माफी जैसी अनोखी परंपराएँ भी शामिल हो चुकी हैं. व्हाइट हाउस से बाहर भी यह परंपरा जारी रहती है. कई अमेरिकी राज्यों के गवर्नर भी अपने-अपने टर्की माफी समारोह आयोजित करते हैं. इन पक्षियों के रचनात्मक नामकरण को इस समारोह का सबसे मनोरंजक पहलू माना जाता है.

ट्रंप के टर्की माफी परंपरा का वीडियो व्हाइट हाउस ने शेयर किया है. आप भी देखें-

अमेरिका में कैसे हुई थैंक्सगिविंग डे की शुरुआत और उसका इतिहास

ब्रिटानिका के अनुसार आज अमेरिका में थैंक्सगिविंग डे हर साल नवंबर महीने के चौथे गुरुवार को मनाया जाता है. यह तारीख 1942 से लागू है, जब अमेरिकी कांग्रेस ने इसे कानून बनाकर तय किया था. हालांकि, थैंक्सगिविंग की तारीखों का इतिहास समय-समय पर बदलता रहा है. 1789 में राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन ने 26 नवंबर, गुरुवार को सार्वजनिक धन्यवाद का दिन घोषित किया था. यह अनोखी परंपरा 1863 से लगातार चली आ रही है. कहा जाता है कि राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने अपने बेटे के कहने पर एक टर्की की जान बख्श दी थी. 1863 में गृह युद्ध के दौरान राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने थैंक्सगिविंग को राष्ट्रीय रूप देने की पहल की और इसे उस वर्ष के नवंबर के आखिरी गुरुवार को मनाने का निर्देश दिया. तो 1939 में राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट ने दुकानों की क्रिसमस बिक्री को बढ़ाने के लिए इसकी तारीख बदलकर ‘तीसरा गुरुवार’ कर दी, लेकिन विरोध के बाद 1941 में कांग्रेस ने इसे स्थायी रूप से ‘चौथे गुरुवार’ को निर्धारित कर दिया.

ट्रंप ने माफी देने के बाद किया मजाक

इस साल व्हाइटल हाउस में ट्रंप ने गॉबल नाम के टर्की को माफी दी. उन्होंने कहा- गॉबल, मैं बस यह कहना चाहता हूं, यह बहुत महत्वपूर्ण है. तुम्हें बिना किसी शर्त के माफ किया जाता है. इस पर वह जोर से गॉबल की आवाज करने लगा. समारोह के दौरान ट्रंप ने हास्य के साथ राजनीतिक तंज भी कसे. उन्होंने शुरुआत में दावा किया कि उनके पूर्ववर्ती जो बाइडेन द्वारा ऑटोपेन का उपयोग करके दी गईं सभी टर्की माफियां अमान्य हैं. ट्रंप ने इससे पहले नवंबर 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान और अपनी चुनावी हार के तुरंत बाद कॉर्न और कॉब नामक टर्की को माफी दी थी.

डेमोक्रेट्स नेताओं पर साधा निशाना

ट्रंप ने अपने भाषण में कहा- बाइडेन द्वारा पहले माफ किए गए दो टर्की पीच और ब्लॉसम को ठीक उस समय ढूंढ लिया गया जब उन्हें काटे जाने वाला था. मैं उन्हें आधिकारिक रूप से माफ कर रहा हूं और उन्हें थैंक्सगिविंग डिनर में परोसा नहीं जाएगा. हमने उन्हें अंतिम क्षण में बचा लिया. इस समारोह में ट्रंप के कई कैबिनेट सदस्यों और उनके परिवारों सहित बड़ी भीड़ मौजूद थी. कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने कांग्रेस के डेमोक्रेट्स पर कई मजाकिया टिप्पणियां कीं.

ट्रंप ने कहा कि टर्की को देखकर उन्होंने उनका नाम चक और नैन्सी रखने पर विचार किया. उनका इशारा डेमोक्रेट नेताओं चक शूमर और नैन्सी पेलोसी की ओर था. ट्रंप ने कहा- लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि मैं उन्हें माफी नहीं दूंगा. मैं उन दोनों लोगों को कभी माफ नहीं करूंगा. भले ही मेलानिया कुछ भी कहें, लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगा.

ये भी पढ़ें:-

क्या काश पटेल को हटाने वाले हैं डोनाल्ड ट्रंप? गर्लफ्रेंड को लेकर चर्चा में रहे FBI डायरेक्टर, व्हाइट हाउस ने कही ये बात

नेतन्याहू के लिए अब आ रही एक और मुश्किल, ट्रंप के पीस प्लान पर गरमाएगी इजरायली संसद 

अयोध्या मेरे लिए बहुत खास… कोरियाई सांसद ने कहा- वह भारतीय राजकुमारी की वंशज, वंदे मातरम गाकर बताया पूरा किस्सा

विज्ञापन
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

By Anant Narayan Shukla

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें