24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

US elections 2024: क्या कमला हैरिस दे सकती हैं ट्रंप को मात ? क्यों बदलनी पड़ी ट्रंप को चुनावी रणनीति

इस साल के नवंबर में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाला है. कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप चुनावी रेस में आमने सामने हैं और अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं. कमला हैरिस के लगातार बढ़त ने ट्रंप की टेंशन बढ़ा दी है.

US elections 2024: इस साल के नवंबर में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाला है. इस चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनावी रेस में खड़े हैं वहीं उनके विपक्ष में डेमोक्रेटिक पार्टी से जो बाइडेन ने अपना कदम पीछे खींच लिया है और अब ट्रंप का सामना कमला हैरिस से हो रहा है. कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप चुनावी रेस में आमने सामने हैं और अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं. अमेरिका चुनाव में गर्मी बढ़ गई है. हाल ही में उम्मीदवार चुनी गई कमला हैरिस ने बहुत ही कम समय में राष्ट्रीय औसत में ट्रंप से बढ़त हासिल कर ली है. इस बात से ट्रंप की टेंशन और बढ़ गई है और उनके सलाहकारों ने उन्हें रणनीति बदलने की सलाह दी है.

यह भी पढ़ें Pakistan News: शहबाज शरीफ ने भेजा भारत को न्योता, क्या पाकिस्तान जाएंगे PM मोदी ?

ट्रंप ने बदली रणनीति

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में चल रहे 4 दिन के सम्मेलन में देशभर की मीडिया का ध्यान अपने तरफ खींचने की कोशिश कर रहे हैं. इससे पहले ट्रंप लगातार कमला हैरिस को अश्वेत या उन पर निजी हमले किए हैं. अब ट्रंप के सलाहकारों ने उन पर दबाव दिया है कि हैरिस पर निजी हमले से उदारवादी वोटर्स नाराज हो सकते हैं और चुनाव में जीतने के लिए इन वोटर्स की सख्त जरूरत है. सलाहकारों की बात मानते हुए अब ट्रंप ने टैक्स और स्वास्थ्य के मुद्दों पर भी बात की है. उन्होंने कहा है कि अगर मैं चुनाव जीतता हूं तो वेटरों को दी जाने वाली पुरानी टैक्स व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और विदेश नीति में बदलाव लाऊंगा.

ट्रंप पर भारी पड़ रही हैं कमला हैरिस

बता दें कि राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होने के बाद कमला हैरिस ने सर्वे में लगातार बढ़ोतरी हासिल की है. पोलिंग एग्रीगेटर वेबसाइट ने उन्हें सात बैटलग्राउंड में 6 में ट्रंप से आगे रखा है. ऐसा लग रहा है जैसे कमला हैरिस अपने रिपब्लिकन पार्टी और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भारी पड़ रह हैं. अमेरिका में होने वाला राष्ट्रपति चुनाव धीरे-धीरे और रोचक होते जा रहा है.

यह भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें