अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भारी शर्मिंदगी झेलना पड़ा. ट्रंप फोर्ड कंपनी की मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट का दौरा पर थे. इसी दौरान ट्रंप को कंपनी के ही एक कर्मचारी ने पेडोफाइल प्रोटेक्टर (नाबालिग बच्ची के साथ यौन अपराध करने वाला व्यक्ति) कहा. इसी बाद दोनों के बीच तीखी नोकझोंक का वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में साफ नजर आता है कि डोनाल्ड ट्रंप और कर्मचारी दोनों लड़ रहें हैं. ट्रंप आपत्तिजनक इशारा करते हुए नजर आ रहे हैं. इस घटना के दौरान ट्रंप कथित तौर पर गाली भी देते हुए नजर आते हैं.
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा
ट्रंप का इस आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर छा गया. वीडियो में देखें तो ट्रंप अपने बीच की उंगली दिखाई देते नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद ऑनलाइन भी तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. बता दें कि इस वीडियो को सबसे पहले TMZ ने शेयर किया है. वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि ट्रंप भीड़ में किसी के चिल्लाने पर रुकते हैं और इसके बाद वे उस व्यक्ति की ओर देखते हुए F**k यू कहते नजर आते हैं और उसके बाद ही उंगली का इशारा करते हैं. यह पूरी घटना मंगलवार के दिन फोर्ड फैक्ट्री के दौरान हुआ.
WATCH: Trump shows his middle finger and appears to say "fuck you" after Ford worker yells "pedophile protector" – TMZ pic.twitter.com/aFsDmrvkr7
— BNO News (@BNONews) January 13, 2026
व्हाइट हाउस ने इस घटना के बाद प्रतिक्रिया भी दिया
इस पूरी घटना के बाद सीएनएन से बात करते हुए व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता ने उस व्यक्ति को गुस्से में बेकाबू होकर गालियां चिल्लाने वाला एक सनकी बताया. यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब ट्रंप को जेफ्री एपस्टीन से जुड़े डॉक्यूमेंटस को लेकर लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि ये वही जेफ्री एपस्टीन है जिस पर नाबालिग बच्चों के साथ यौन अपराध करने का मामला सामने आया था. एपस्टीन एक फाइनेंसर भी था और वो शक्तिशाली लोगों से संबंधों को फंडिंग करता था. एपस्टीन का संबध ट्रंप से भी था जिसके बाद सवाल उठ रहें हैं.इस पूरे घटनाक्रम को व्हाइट हाउस ने ट्रंप के इस व्यवहार का बचाव किया है.
एपस्टीन से जुड़े डॉक्यूमेंटस को सार्वजनिक होने में देरी हो रही
यह घटना एपस्टीन से जुड़े डॉक्यूमेंटस को सार्वजनिक होने में देरी होने के कारण और कटौती को लेकर बढ़ने के बाद जन आक्रोश से भी जुड़ी जा रही है. इन फाइलों को ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में जारी करने की मंजूरी दी गई थी, लेकिन अभी तक इन्हें पूरी तरह से सार्वजनिक नहीं किया है. नाबालिग लड़कियों की तस्करी के आरोपों में मुकदमा का सामना कर रहे एपस्टीन की 2019 में न्यूयॉर्क की एक जेल में मौत हो गई थी. इस मौत को अधिकारिक तौर पर आत्महत्या बताया गया था हालांकि इस मामले को लेकर कई सवाल भी उठें जिनमें से ट्रंप के कुछ समर्थक भी शामिल हैं. ट्रंप ने फाइलें जारी करने से जुडे़ द्विदलीय कानून पर हस्ताक्षर किए थे. लेकिन इसकी समय सीमा 19 दिसंबर था जो कि चूक गया. विभाग के तरफ से बयान आया कि उसे दो मिलियन से ज्यादा दस्तावेजों की समीक्षा करनी है. इसलिए देरी हुई है.
ट्रंप की सेहत पर उठे सवाल
यह घटना उसी दिन सामने आई जब ट्रंप ने डेट्रॉइट इकोनॉमिक क्लब को संबोधित किया. जब ट्रंप अपनी स्पीच दे रहे थे तो अपने गले को साफ करने के लिए थोड़ी देर के लिए रुके जिसके बाद उनके आलोचकों ने ट्रंप के सेहत पर सवाल उठाए. बता दें कि ट्रंप ने अपने भाषण मे अमेरिका में बढ़ती कीमतों की चिंता को खारिज कर दिया. ट्रंप का कहना है कि महंगाई नहींं है और इसके लिए ट्रंप ने निर्वतमान फेडरल रिजर्व चेयर पॉवेल को जिम्मेदार ठहराया. अमेरिका में नवंबर में होने वाले मिड टर्म चुनावों से पहले आर्थिक दबाव उनके अप्रूवल रेटिंग पर असर डालते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
ग्रीनलैंड पर घमासान! अमेरिकी संसद में छिड़ा संग्राम, ट्रंप की बढ़ीं मुश्किलें
मैं उन्हें नहीं जानता, लेकिन उनको भारी समस्या होने वाली है… अब ट्रंप ने ग्रीनलैंड के पीएम को दी धमकी

